GT RCB PBKS MI All 4 teams of IPL 2025 playoffs are confirmed but schedule is still not clear know Why IPL 2025 प्लेऑफ की 4 टीमें हुई कन्फर्म फिर भी साफ नहीं हो पाया शेड्यूल, जानें क्या है वजह, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़GT RCB PBKS MI All 4 teams of IPL 2025 playoffs are confirmed but schedule is still not clear know Why

IPL 2025 प्लेऑफ की 4 टीमें हुई कन्फर्म फिर भी साफ नहीं हो पाया शेड्यूल, जानें क्या है वजह

IPL 2025 Playoffs Schedule- मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर धमाकेदार जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट कटाया। इसी के साथ आईपीएल 2025 प्लेऑफ की चारों टीमें कन्फर्म हो गी है। एमआई से पहले गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 प्लेऑफ की 4 टीमें हुई कन्फर्म फिर भी साफ नहीं हो पाया शेड्यूल, जानें क्या है वजह

IPL 2025 Playoffs Schedule- हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 59 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ का टिकट कटाया। इसी के साथ IPL 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चारों टीमों की तस्वीर साफ हो गई है। मुंबई इंडियंस से पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर चुकी है। हालांकि चारों टीमें की तस्वीर साफ होने के बावजूद प्लेऑफ का शेड्यूल साफ नहीं हो पाया। आईए जानते हैं वजह-

ये भी पढ़ें:ऑरेंज-पर्पल कैप लिस्ट में बड़ा बदलाव, सूर्या टॉप-3 में; बुमराह की दमदार छलांग

टॉप-2 की है अब जंग

प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली मुंबई इंडियंस का लीग स्टेज का अभी एक मैच बाकी है, जबकि गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को 2-2 मैच और खेलने हैं। प्लेऑफ की दौड़ जरूर अब खत्म हो चुकी है, मगर टॉप-2 की जंग अभी भी जारी है। मुंबई अपना आखिरी मैच जीतकर अधिकतम 18 अंकों तक पहुंच सकती है, मगर गुजरात के पास 22 और पंजाब व दिल्ली के पास अधिकतम 21-21 अंकों तक पहुंचने का मौका है।

फिलहाल टॉप-2 में GT और RCB

मौजूदा पॉइंट्स टेबल में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं आरसीबी 17 के साथ दूसरे पायदान पर। आरसीबी और पंजाब किंग्स के बराबर अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से बेंगलुरु आगे है।

ये भी पढ़ें:MI के इन 5 'शेरों' ने DC के मुंह से छीना प्लेऑफ टिकट, सूर्या की दहाड़ जबर्दस्त

प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमों के लीग मैचों के शेड्यूल

गुजरात टाइटंस- लखनऊ सुपर जाएंट्स (22 मई), चेन्नई सुपर किंग्स (25 मई)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- सनराइजर्स हैदराबाद (23 मई) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (27 मई)

पंजाब किंग्स- दिल्ली कैपिटल्स (24 मई) और मुंबई इंडियंस (26 मई)

मुंबई इंडियंस- पंजाब किंग्स (26 मई)

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |