IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List After MI vs DC Match 63 Suryakumar Yadav Top 3 KL Rahul Jasprit Bumrah ऑरेंज-पर्पल कैप लिस्ट में बड़ा बदलाव, सूर्या टॉप-3 में और राहुल ने बटलर को धकेला; बुमराह ने लगाई दमदार छलांग, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List After MI vs DC Match 63 Suryakumar Yadav Top 3 KL Rahul Jasprit Bumrah

ऑरेंज-पर्पल कैप लिस्ट में बड़ा बदलाव, सूर्या टॉप-3 में और राहुल ने बटलर को धकेला; बुमराह ने लगाई दमदार छलांग

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। सूर्यकुमार यादव को फायदा हुआ। जसप्रीत बुमराह ने दमदार छलांग लगाई।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
ऑरेंज-पर्पल कैप लिस्ट में बड़ा बदलाव, सूर्या टॉप-3 में और राहुल ने बटलर को धकेला; बुमराह ने लगाई दमदार छलांग

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: मुंबई इंडियंस (एमआई) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच आईपीएल 2025 का 63वां मैच खेला गया। एमआई ने बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डीसी को 59 रनों से मात देकर प्लेऑफ की सीट कंफर्म कर ली। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट में फेरबदल हुआ। एमआई के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की टॉप-3 में एंट्री हो गई है। वह यशस्वी जायसवाल को पछाड़कर तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। सूर्या के खाते में फिलहाल 13 मैचों में 583 रन हैं।

सूर्या ने डीसी के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के यशस्वी 14 मैचों में 559 रन हैं और वह चौथे पायदान पर खिसक गए। आरआर का अभियान समाप्त हो चुका है। वहीं, डीसी के केएल राहुल जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 12 मैचों में 504 रन बनाए हैं। राहुल ने एमआई वर्सेस डीसी मैच में 6 गेंदों में 11 रन बटोरे। उन्होंने जोस बटलर को सातवें स्थान पर धकेल दिया है।

ये भी पढ़ें:MI के इन 5 'शेरों' ने DC के मुंह से छीना प्लेऑफ टिकट, सूर्या की दहाड़ जबर्दस्त

गुजरात टाइटंस (जीटी) का हिस्सा बटलर ने 12 मैचों में 500 रन जुटाए हैं। पर्पल कैप फिलहाल जीटी के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के पास है। उन्होंने 12 मुकाबलों में 617 रन जोड़े हैं। दूसरे नंबर पर जीटी के कप्तान शुभमन गिल हैं, जिनके बल्ले से 12 मैचों में 601 रन निकले। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 11 मैचों में 505 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं। बता दें कि अब तक सात खिलाड़ियों ने 500 प्लस रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें:T20 क्रिकेट में किसने बनाए सबसे तेज 8 हजार रन? केएल राहुल बने नंबर-1 भारतीय

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचरनऔसत
साई सुदर्शन1261756.09
शुभमन गिल1260160.10
सूर्यकुमार यादव1358372.87
यशस्वी जायसवाल1455943.00
विराट कोहली1150563.12
केएल राहुल1250456.00
जोस बटलर1250071.42
प्रभसिमरन सिंह1245838.16
निकोलस पूरन1245541.36
मिचेल मार्श1144340.27
ये भी पढ़ें:4 पूर्व सिलेक्टर ने चुनी पसंदीदा भारतीय टीम, बुमराह को लेकर फैसले ने चौंकाया

मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्पल कैप की रेस में दमदार छलांग लगाई है। वह अब छठे स्थान पर आ गए हैं। बुमराह टॉप-15 से भी बाहर थे। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध कातिलाना गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। उन्होंने 3.2 ओवर के स्पेल में सिर्फ 12 रन दिए। एमआई के ट्रेंट बोल्ट भी एक स्थान आगे निकल गए हैं। वह तीसरे पर पहुंच गए। उन्होंने 13 मैचों में 19 शिकार किए हैं। बोल्ट ने डीसी के सामने चार ओवर में 29 रन खर्च किए और एक विकेट चटकाया। पर्पल कैप अभी जीटी के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा के सिर सजी है। उन्होंने 12 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं।

आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचविकेटऔसत
प्रसिद्ध कृष्णा122117.57
नूर अहमद122017.25
ट्रेंट बोल्ट121920.36
जोश हेजलवुड101817.27
वरुण चक्रवर्ती121719.35
जसप्रीत बुमराह91614.12
अर्शदीप सिंह121621.93
वैभव अरोड़ा111624.43
साई किशोर121519.60
हर्षल पटेल111524.66
मोहम्मद सिराज121527.06
हर्षित राणा111527.20