4 Former BCCI selectors Named Jasprit Bumrah as Captain picked probable India Test Squad for England Tour 4 पूर्व सिलेक्टर ने चुना इंग्लैंड दौरे के लिए अपना भारतीय स्क्वॉड, बुमराह को लेकर फैसले ने चौंकाया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़4 Former BCCI selectors Named Jasprit Bumrah as Captain picked probable India Test Squad for England Tour

4 पूर्व सिलेक्टर ने चुना इंग्लैंड दौरे के लिए अपना भारतीय स्क्वॉड, बुमराह को लेकर फैसले ने चौंकाया

चार पूर्व बीसीसीआई सिलेक्टर ने इंग्लैंड दौरे के लिए अपना पसंदीदा भारतीय टेस्ट स्क्वॉड चुना है। चारों ने जसप्रीत बुमराह को कप्तानी दिए जाने को लेकर चौंकाया है।

Md.Akram पीटीआईTue, 20 May 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
4 पूर्व सिलेक्टर ने चुना इंग्लैंड दौरे के लिए अपना भारतीय स्क्वॉड, बुमराह को लेकर फैसले ने चौंकाया

मोहम्मद शमी की इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फिटनेस बनाए रखने की क्षमता पर संदेह हो सकता है लेकिन पूर्व राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य एमएसके प्रसाद, देवांग गांधी और जतिन परांजपे का स्पष्ट तौर पर मानना है कि ‘अमरोहा एक्सप्रेस’ को इस अहम दौरे के लिए चुना जाना चाहिए। शमी ने इस सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नौ आईपीएल मैच खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में केवल छह विकेट लिए हैं और प्रति ओवर 11 से अधिक रन दिए हैं।

घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले शमी के बारे में पता चला है कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के नेट अभ्यास के दौरान लाल ड्यूक्स के साथ गेंदबाजी शुरू कर दी है। सनराइजर्स की प्लेऑफ क्वालिफिकेशन की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। भारतीय दल में 16 खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इस बात पर बहस चल रही है कि नया कप्तान कौन होना चाहिए। पूर्ववर्ती समिति के सदस्यों में टीम के उपकप्तान को लेकर मतभेद दिखा लेकिन ज्यादातर इस बात पर एकमत थे कि जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:बुमराह और गिल में से कौन बने टेस्ट कप्तान? ईशांत शर्मा ने खुलकर दिया जवाब

प्रसाद, गांधी और परांजपे और गगन खोड़ा ने ‘पीटीआई’ से अपनी व्यक्तिगत रूप से चुनी गई ‘टीम’ की सूची साझा की और इस पर अपने विचार साझा किये। चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘‘मेरे कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही खुद को इस भूमिका के लिए साबित कर दिया है। जहां तक मेरे उपकप्तान का सवाल है, मैं चाहूंगा कि शुभमन गिल इस जिम्मेदारी के साथ कुछ अनुभव हासिल करें।’’उन्होंने कहा, ‘‘ इंग्लैंड में नितीश रेड्डी की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया की तुलना में अधिक प्रभावी होगी। अगर हम 16 खिलाड़ी चुन रहे हैं तो मैं बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज को चुनूंगा और ऐसे में मेरी पसंद अर्शदीप सिंह है।

ये भी पढ़ें:'तब धोनी भी खुद...', गिल की टेस्ट कप्तानी को लेकर क्या बोले GT के सहायक कोच?

एमएसके प्रसाद की भारतीय टीम

1. यशस्वी जायसवाल 2. केएल राहुल 3. साई सुदर्शन 4. शुभमन गिल (उपकप्तान) 5. ऋषभ पंत 6. रविंद्र जड़ेजा 7. नितीश रेड्डी 8. कुलदीप यादव 9. जसप्रीत बुमराह(कप्तान) 10. मोहम्मद सिराज 11. मोहम्मद शमी 12. प्रसिद्ध कृष्णा 13. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) 14. वॉशिंगटन सुंदर 15. अर्शदीप सिंह 16. अभिमन्यु ईश्वरन.

पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता गांधी ने कहा, ‘‘शमी की टीम में जगह पर लेकर हो रही चर्चा मेरे लिए आश्चर्यजनक है। अगर फिटनेस की समस्या नहीं है तो उन्हें टीम में होना चाहये। आईपीएल किसी के टेस्ट मैच फॉर्म का संकेत नहीं है। आपको इंग्लैंड में शमी जैसी क्षमता वाले किसी खिलाड़ी की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कप्तानी के लिए अगर आप बुमराह के नाम पर विचार नहीं करेंगे तो यह अनुचित होगा। मैं उप कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत पर भरोसा करुंगा। मौजूदा टीम में उनका टेस्ट औसत सबसे अच्छा है।’’ उन्होंने टीम में श्रेयस अय्यर को रखने की वकालत की।

ये भी पढ़ें:रवि शास्त्री नहीं चाहते बुमराह को बनाया जाए कप्तान, फिर किसे बताया दावेदार?

देवांग गांधी की भारतीय टीम:

1. यशस्वी जयसवाल 2. लोकेश राहुल 3. साई सुदर्शन 4. शुभमन गिल 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान) 6. रविंद्र जड़ेजा 7. नितीश रेड्डी 8. कुलदीप यादव 9. जसप्रीत बुमराह (कप्तान) 10. मोहम्मद सिराज 11. मोहम्मद शमी 12. प्रसिद्ध कृष्णा 13. हर्षित राणा 14. अर्शदीप सिंह 15. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) 16. श्रेयस अय्यर।

पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने कहा, ‘‘पारंपरिक प्रारूप में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने के लिए जसप्रीत बुमराह से बेहतर कोई और नहीं हो सकता। मेरे उप-कप्तान ऋषभ पंत होंगे। उनका रिकॉर्ड एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में शानदार है। पंत और लोकेश राहुल दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पिछले दौरों पर इंग्लैंड की धरती पर दो टेस्ट शतक लगाए हैं।’’

ये भी पढ़ें:रोहित कुछ चाहते थे, BCCI नहीं थी राजी, इसलिए लेना पड़ा संन्यास! रिपोर्ट में दावा

परांजपे की भारतीय टीम:

1. यशस्वी जायसवाल 2. लोकेश राहुल 3. शुभमन गिल 4. बी साई सुदर्शन 5. श्रेयस अय्यर 6. सरफराज खान 7. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. शारदुल ठाकुर 8. रविंद्र जडेजा 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह (कप्तान) 11. प्रसिद्ध कृष्णा 12. मोहम्मद शमी 13. मोहम्मद सिराज 14. नितीश रेड्डी 15. अर्शदीप सिंह 16. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

ये भी पढ़ें:गिल कैसे कप्तान हैं? कोच पार्थिव कह गए बड़ी बात, बोले- GT ड्रेसिंग रूम में...

गगन खोड़ा का कप्तानी को लेकर मत हालांकि अन्य पूर्व चयनकर्ताओं से थोड़ा अलग था। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए कप्तान केएल (लोकेश राहुल) को होना चाहिये। मैं करुण नायर को अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर रखूंगा।’’

गगन खोड़ा की भारतीय टीम:

1. यशस्वी जायसवाल 2. लोकेश राहुल (कप्तान) 3. साई सुदर्शन 4. शुभमन गिल (उपकप्तान) 5. ऋषभ पंत 6. रविंद्र जडेजा 7. नितीश रेड्डी 8. कुलदीप यादव 9. जसप्रीत बुमराह (कप्तान) 10. मोहम्मद सिराज 11. मोहम्मद शमी 12. प्रसिद्ध कृष्णा 13. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) 14. शारदुल ठाकुर 15. अर्शदीप सिंह 16. करुण नायर।