BJP s Tiranga Yatra Celebrates Operation Sindoor Success in Surajpur आपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsBJP s Tiranga Yatra Celebrates Operation Sindoor Success in Surajpur

आपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा

Mau News - सूरजपुर के कोरौली में भाजपा ने दुर्गा मंदिर से तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैनिकों को बधाई दी गई। मुख्य अतिथि भास्कर निषाद ने कहा कि भारत की सुरक्षा अटूट है और हर भारतवासी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 21 May 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
आपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा

सूरजपुर। दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कोरौली में दुर्गा मंदिर से मंगलवार को भाजपाजनों ने तिरंगा यात्रा निकली। पहलगाम हमले के मुंहतोड़ जवाब में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के जवानों को बधाई दी। तिरंगा यात्रा गौरीडीह पुरमोती दुर्गा मंदिर पर पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गई। मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भास्कर निषाद ने कहा कि वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सिद्ध कर दिया है कि भारत की सुरक्षा अटूट है। आज हर भारतवासी को ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है। कहा कि जो हमें छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं। पहलगाम हमले में नारी शक्ति ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।

इस दौरान भारत माता के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया था। तिरंगा यात्रा में मनोज मेघवाल, मंडल अध्यक्ष आजाद जायसवाल, अवधेश राय, सिध्दीचन्द साहनी, सुरेश उपाध्याय, आकाश प्रजापति, उमाकांत, अमरेश पटेल, राहुल, विनय, दीपू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।