शहर की सड़कों में बने गड्ढ़े दे रहा है हादसों को न्यौता
सिमडेगा में सड़कों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है, जिससे वाहन चालकों को जान का खतरा है। गड्ढों के कारण स्कूली बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर की सड़कों की हालत दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है। सामटोली चर्च रोड गड़राबहार आईटीआई कॉलेज तक, कुरडेग रोड में पुराना सामटोली के आसपास, अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से साप्ताहिक बाजार तक, केलघाघ रोड, बाजार टांड से गुजारगली रोड, सामटोली चर्च से सुंदरपुर रोड सहित अन्य कई सड़कों में जगह-जगह गहरे और खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों के कारण वाहन चालकों के लिए सफर करना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये गड्ढे पिछले कई महीनों से बने हुए हैं। शिकायतें कई बार नगर परिषद और संबंधित विभागों तक पहुंचाई गई हैं।
लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। हालात यह हैं कि हल्की बारिश में ही सड़कों पर पानी भर जाता है और गड्ढे नजर नहीं आते। जिससे बाइक और स्कूटी सवार आए दिन गिरते हैं। खासकर स्कूली बच्चे और बुज़ुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि बरसात आने वाली है। अगर गड्ढों को समय रहते नहीं भरा गया, तो सड़कों पर हादसों की संख्या और बढ़ सकती है। प्रशासन के लिए यह समय चेतावनी की तरह है। यदि अब भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो इसका खामियाजा आम जनता को अपनी जान और माल से चुकाना पड़ सकता है। क्या कहते हैं अधिकारी नप प्रशासक समीर बोदरा ने कहा कि सड़कों में बने गड्ढों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।