Congress Meeting Reviews Flag Campaign and Dalit Student Issues Amid Criticism of Modi Government झूठी विफलता का श्रेय मना रही भाजपा, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsCongress Meeting Reviews Flag Campaign and Dalit Student Issues Amid Criticism of Modi Government

झूठी विफलता का श्रेय मना रही भाजपा

सहरसा में कांग्रेस कार्यालय में एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें 'हर घर झंडा' और जन चौपाल जैसे कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। डॉ. तारानंद सादा ने राहुल गांधी के छात्रावास में प्रवेश पर मुकदमे की भर्त्सना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 21 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
झूठी विफलता का श्रेय मना रही भाजपा

सहरसा, नगर संवाददाता ।कांग्रेस कार्यालय में हर घऱ झंडा, हर सामुदाय की बैठक, जन चौपाल,जय भीम जय सविधान और बीएल दो की नियुक्ति से सम्बंधित समीक्षा बैठक हुई। वरीय नेता डॉ तारानंद सादा ने दरभंगा में दलित छात्रों के अम्बेडकर छात्रावास में राहुल गांधी के प्रवेश और छात्रों को शिक्षा पऱ सम्बोधित करने पर मुकदमा करने का भर्त्सना किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को चेताया कि विपक्ष के साथ दुर्भावना बंद करें। वरना कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। देश मोदीजी के हाथ में सुरक्षित नहीं है। क्योंकि ज़ब देश की जनता और सारा विपक्ष पहलगाम की घटना में साथ था तो मोदीजी अमेरिका के झांसे मेंआकर सीजफ़ायर कर जग हँसाई करवा दिया।

भाजपा सिंदूर की विफलता पऱ झूठा जश्न मना रहीं है। उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद, बनगांव , सोनवर्षा , सौर बाजार और नवहट्टा नगर पंचायत का अध्यक्ष तथा वार्ड प्रतिनिधि की नियुक्ति का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कहा जो पार्टी का कार्य करने में सक्षम नहीं हैं वो पद छोड़ दें और जो पार्टी के लिए काम करेंगें उन्हें प्रदेश और जिला सम्मानित करेंगी। मौके पर जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा, कुमार हीरा प्रभाकर, मनोज कुमार मिश्र, साजन शर्मा,मो मजनू हैदर कैश, बद्री प्रसाद यादव, मो नज़ीर,इला देवी,डॉ अबूल फरह शाजली, चमक लाल यादव, पंकज कुमार सिंह, मो नज़मूल होदा, राम कुमार पासवान, प्रशांत यादव, गमन कुमार सिंह,फेयाज़ अहमद,भरत नारायण झा, बीरेंद्र पासवान, अज़ाज़ अंजुम,शोभा कांत झा, राज नारायण पंडित, बीरेंद्र पासवान भद्दी,भरत झा, बैधनाथ झा,मो हाशिम, गौरी शंकर सिंह,संजीव यादव, सुनील कुमार झा,सत्य नारायण पासवान, संजय कुमार अमीन,सुधीर सिंह,आशुतोष झा, मो अकबर,प्रमोद कुमार सिंह, सुमन रॉय, अशोक झा,हिमांशु कश्यप सहित सदस्यता ग्रहण करने वाले मो शकील, दिनेश कुमार साह, नवी साह और रितेश कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।