woman alleged sexual harassment on food track restaurant owner in patna मुझे होटल लेकर जाने लगा.., पटना में फूड ट्रैक रेस्टोरेंट के मालिक पर यौन शोषण का आरोप लगा क्या बोली महिला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newswoman alleged sexual harassment on food track restaurant owner in patna

मुझे होटल लेकर जाने लगा.., पटना में फूड ट्रैक रेस्टोरेंट के मालिक पर यौन शोषण का आरोप लगा क्या बोली महिला

पीड़िता ने कहा कि वो मुझे होटल लेकर जाने लगा। मेरे बार-बार कहने पर 29 अक्टूबर, 2023 को शादी करने की बात कही, लेकिन बाद में मुकर गया। इसके बाद नवंबर 2023 में नौकरी से निकाल दिया। जीआरपी थाना फिर फुलवारी थाना गई। दो साल से भटक रही हूं। लेकिन किसी ने फरियाद नहीं सुनी

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाWed, 21 May 2025 07:19 AM
share Share
Follow Us on
मुझे होटल लेकर जाने लगा.., पटना में फूड ट्रैक रेस्टोरेंट के मालिक पर यौन शोषण का आरोप लगा क्या बोली महिला

पटना में एक महिला ने फूड ट्रैक रेस्टोरेंट के मालिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि रेस्टोरेंट के मालिक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया, अब शादी से इनकार कर रहा है। पीड़ित महिला अब न्याय की गुहार लगाते हुए मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर पहुंची। पश्चिम बंगाल की पीड़ित महिला ने वन स्टॉप सेंटर में आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा है कि पटना जंक्शन पर एक फूड ट्रैक रेस्टोरेंट में मार्च 2023 से नौकरी कर रही थी। कुछ दिनों के बाद मालिक ने शादी का प्रस्ताव रखा। एक साल तक शादी का झांसा देता रहा, इस बीच कई बार उसने यौन शोषण किया।

पीड़िता ने कहा कि वो मुझे होटल लेकर जाने लगा। मेरे बार-बार कहने पर 29 अक्टूबर, 2023 को शादी करने की बात कही, लेकिन बाद में मुकर गया। इसके बाद नवंबर 2023 में नौकरी से निकाल दिया। जीआरपी थाना फिर फुलवारी थाना गई। दो साल से भटक रही हूं। लेकिन किसी ने फरियाद नहीं सुनी और ना ही प्राथमिकी दर्ज हुई। पुलिस वाले भी थाने से भगा देते हैं। मेरे पास सबूत हैं। पटना वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर शिल्पी कुमारी ने कहा कि अब वन स्टॉप सेंटर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें:बिहार में कहां भारी बारिश के आसार, गया-कैमूर और रोहतास समेत 11 जिलों में वज्रपात
ये भी पढ़ें:10 हजार से ज्यादा नर्स अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जल्द, SC ने दिया है आदेश