यूपी के किसानों को मिलेगा सस्ता लोन! सीएम योगी ने सहकारिता विभाग से मांगा प्रस्ताव
यूपी के किसानों को सस्ता लोन मिलेगा! योगी आदित्यनाथ ने कृषक समृद्धि योजना के संबंध में सहकारिता विभाग से प्रस्ताव मांगा है। सरकार विभाग को नाबार्ड से लोन पर सब्सिडी दे सकती है और इसके अलावा किसानों के खाते में सीधे सब्सिडी की रकम भेजे जाने के संबंध में विचार किया जा रहा है।

अगर योजना के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो किसानों को आने वाले समय में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से भी सस्ता ऋण मिल सकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषक समृद्धि योजना के संबंध में सहकारिता विभाग से प्रस्ताव मांगा है।सहकारिता विभाग मौजूदा समय में किसानों को ऋण उपलब्ध करवाता है। इस ऋण के वितरण के लिए वह पहले खुद नाबार्ड से लोन लेता है, जिसकी दर करीब 8 प्रतिशत होती है। जब सहाकारिता विभाग किसानों को लोन उपलब्ध करवाता है तो किसानों को करीब 11.5 प्रतिशत ब्याज के साथ उसकी अदायगी सहकारिता विभाग को करनी होती है। लोन की दर ज्यादा होने की वजह से कई बार किसान सहकारिता विभाग को इसे वापस नहीं कर पाते हैं। इससे किसानों पर तो कर्ज बढ़ता ही है, सहकारिता विभाग को भी घाटा होता है। लिहाजा इस समस्या से निपटने के लिए सहकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना बनाई है।
सूत्र बताते हैं कि योजना के मुताबिक सहकारिता विभाग सरकार से लोन पर सब्सिडी चाहती है। सब्सिडी मिलने पर किसानों के लोन की दर कम हो जाएगी। सूत्र बताते हैं कि यह दर आठ प्रतिशत से भी कम रह जाने की उम्मीद है। ऐसे में जिस दर पर अभी नाबार्ड से सहकारिता विभाग को लोन मिलता है, उससे भी कम दर पर किसानों को लोन उपलब्ध करवाया जा सकता है।
सरकार से 3-4% की मिल सकती है सब्सिडी
सूत्र बताते हैं कि जो प्रस्ताव फिलहाल तैयार किया जा रहा है, उसमें सरकार से तीन से चार प्रतिशत की सब्सिडी मिलने की योजना है। यह सब्सिडी कैसे वितरित होगी इसकी रूपरेखा पर काम हो रहा है। सरकार विभाग को नाबार्ड से लोन पर सब्सिडी दे सकती है और इसके अलावा किसानों के खाते में सीधे सब्सिडी की रकम भेजे जाने के संबंध में विचार किया जा रहा है। प्रस्ताव का अंतिम प्रारूप तैयार होने के बाद यह तस्वीर साफ होगी।