District Cooperative Bank Officials Conduct Land Survey in Jasra Direct Illegal Occupants to Vacate अवैध कब्जे को एक सप्ताह में खाली करने का निर्देश, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDistrict Cooperative Bank Officials Conduct Land Survey in Jasra Direct Illegal Occupants to Vacate

अवैध कब्जे को एक सप्ताह में खाली करने का निर्देश

Gangapar News - पैमाइश जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड प्रयागराज के निदेशक अनिल कुमार मिश्रा व

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 21 May 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
अवैध कब्जे को एक सप्ताह में खाली करने का निर्देश

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड प्रयागराज के निदेशक अनिल कुमार मिश्रा व कर्मचारियों के द्वारा जसरा में भूमि की पैमाइश व सीमांकन लेखपाल द्वारा किया गया। जिसमें कब्जेदारों को एक सप्ताह के अंदर जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। जसरा स्थित सहकारी संघ की जमीन पर पिछले एक दशक से अधिक समय से कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। जिस पर सहकारी संघ के अधिकारियों ने उप जिलाधिकारी बारा संदीप तिवारी को प्रार्थना पत्र देकर जमीन खाली करने के लिए कहा था। इसके बाद उप जिलाधिकारी ने लेखपाल के माध्यम से जमीन की पैमाइश कराई। जिसमें आंशिक भाग पर ईंट की दीवार के सहारे पन्नी छाकर सद्दाम हुसैन उर्फ छंगू पुत्र लल्लू मियां व कमल सिंह पुत्र नेम बहादुर द्वारा अवैध तरीके से आवास बनाया गया है।

उसी भूमि के आंशिक भाग पर कंधई लाल उर्फ ननके पुत्र प्यारेलाल निवासी जसरा द्वारा खपरैल मकान व पटरी बल्ली के सहारे पन्नी डालकर चाय की दुकान व आवास बनाया गया है। तहसील प्रशासन की टीम ने कब्जेदारों को एक सप्ताह के अंदर कब्जा खाली करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन कब्जेदारों ने बिना नोटिस के जमीन खाली करने से साफ इनकार कर दिया है। कहा है कि जब तक हमें नोटिस नहीं मिलेगी तब तक जमीन को खाली नहीं किया जाएगा। पैमाइश और सीमांकन में अनिल कुमार मिश्रा निदेशक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड प्रयागराज एवं कौशांबी, अपर जिला सहकारी अधिकारी बारा प्रदीप पाठक, शाखा प्रबंधक विशम्बर सिंह,सहकारी संघ सचिव विजय राज यादव, रामजी पाल, राम कैलाश पाल, छेदी सिंह व स्थानीय लेखपाल सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।