टॉयलेट के टंकी में छिपा था सांपों का कुनबा, ढक्कन खोलते ही निकला पूरा झुंड, लोगों के छूटे पसीने
महराजगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नवनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी में एक-दो नहीं बल्कि पूरा एक झुंड रह रहा था। उधर, जानकारी मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया।

यूपी के महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली चौराहे के पास एक नवनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी में दर्जनों सांप पाए गए। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, गांव में हड़कंप मच गया। वहीं, इतने सारे सांपों को देख लोगों के पसीने छूट गए। उधर, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई।
मकान वीरेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति का है, जिसमें अभी कोई नहीं रह रहा है। खाली पड़े मकान में शौचालय की टंकी काफी समय से बंद थी और उसमें पानी जमा हो गया था। हाल ही में जब टंकी की सफाई के लिए उसे खोला गया तो उसमें छोटे-छोटे सांपों का झुंड नजर आया। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांपों के रेस्क्यू का अभियान शुरू किया। विभाग के अधिकारियों का मानना है कि पानी और सुरक्षित माहौल के चलते सांपों ने यहां डेरा जमा लिया था। गनीमत रही कि समय रहते सांपों की मौजूदगी का पता चल गया, वरना हादसा हो सकता था।
जहरीले सांप ने काटा तो 10 इंजेक्शन लगाकर इलाज नहीं रोकेंगे डॉक्टर
उधर, गर्मी और उमस में सांप निकलने का सिलसिला तेज होने और सर्पदंश बढ़ने की आशंका को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुरादाबाद में मंडल स्तरीय जिला अस्पताल के साथ ही सभी सीएचसी और पीएचसी पर सर्पदंश के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है।
मुरादाबाद में केंद्रीय ड्रग स्टोर के प्रभारी के मुताबिककि लखनऊ स्थित कार्पोरेशन से एंटी स्नेक वेनम की डेढ़ हजार वाइल की आपूर्ति कर दी गई है। जिन्हें जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी को भेजा जा रहा है। जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को एक बार में पांच से दस इंजेक्शन लगेंगे। सांप का जहर अधिक होने की स्थिति में इससे भी अधिक इंजेक्शनों की जरूरत पड़ सकती है।