सहसवान इलाके के आधा दर्जन गांवों में भीषण आग, 150 से ज्यादा घर जले
Badaun News - बदायूं के सहसवान तहसील में तेज आंधी ने कई गांवों में आग लगने की घटना को जन्म दिया। आग से 200 से अधिक झोपड़ीनुमा घर जल गए और कई मवेशियों की मौत हो गई। प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने राहत कार्य शुरू किया,...

बदायूं के सहसवान तहसील में बुधवार रात आई तेज आंधी ने जमकर कहर बरपाया। तेज हवाओं के साथ आई आंधी के बाद कई गांवों में भयंकर आग लग गई, जिससे बड़ी संख्या में झोपड़ीनुमा घर जल गये। गांव नगला वरन, जमुनी, जरीफनगर, सुनगुढ़ी और मालपुर ततेरा समेत कई स्थानों पर आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि लोग घरों से सामान तक नहीं निकाल पाए। इस हादसे में कई मवेशियों की भी झुलसकर मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक सुनगढ़ी गांव में आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
आग से तक जनहानि की सूचना नहीं है। इन गांवों में 200 से ज्यादा घर जल गये। आग की सूचना पर प्रशासन और फायर ब्रिगेड सतर्क हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं, लेकिन आंधी में उखड़े पेड़ और बिजली के खंभों के कारण रास्तों में भारी बाधा उत्पन्न हुई। दमकल टीमों को घटनास्थल तक पहुंचने में मुश्किलें झेलनी पड़ीं। बावजूद इसके राहत और बचाव कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। सुनगढ़ी मे 50 से ज्यादा घर जले। जबिक जामुनी गांव में 45 घर जल गये। घरों में रखा सामान, अनाज, रुपया, जेवर, कपड़े सब कुछ जल गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। सहसवान के एसडीएम प्रेमपाल ने बताया कि आग लगने की वजह चूल्हे से निकली चिंगारी व शॉर्ट सर्किट हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जनहानि की कोई सूचना नहीं है, लेकिन कुछ मवेशियों की मौत हुई है। फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सैकड़ों घरों में भारी क्षति हुई है। प्रशासन पीड़ित परिवारों को हरसंभव राहत पहुंचाने में जुटा है। पेड़ और टूटे खंभे की वजह से देर पहुंची फायर ब्रिगेड आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके के लिए रवाना कर दी गईं, लेकिन तेज आंधी के चलते रास्तों में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिर गए थे। इससे फायर ब्रिगेड को गांवों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर रास्ते पूरी तरह बंद हो गए थे, जिससे आग बुझाने में देरी हुई। प्रशासन ने तत्काल जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से रास्ता साफ कराया और राहत कार्य शुरू कराया। हालात पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।