Major Crackdown on Electricity Theft 931 Cases Detected in Western UP पश्चिमांचल में छापेमारी कर बिजली चोरी के 931 मामले पकड़े, रिपोर्ट दर्ज, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMajor Crackdown on Electricity Theft 931 Cases Detected in Western UP

पश्चिमांचल में छापेमारी कर बिजली चोरी के 931 मामले पकड़े, रिपोर्ट दर्ज

Meerut News - मेरठ में, एमडी ईशा दुहन के निर्देश पर पुलिस और बिजली विजिलेंस टीमों ने बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की। 53571 परिसरों की जांच में 931 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। विभिन्न क्षेत्रों में FIR दर्ज की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 22 May 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
पश्चिमांचल में छापेमारी कर बिजली चोरी के 931 मामले पकड़े, रिपोर्ट दर्ज

मेरठ। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के निर्देश पर पश्चिमांचल के विभिन्न जिलों में हाईलॉस फीडरों पर बिजली-विजीलेंस और पुलिस टीमों ने छापेमारी की। मॉर्निंग रेड करके 931 लोगों के यहां बिजली चोरी के मामले पकड़े। जिनमें रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एमडी ईशा दुहन ने बताया कि मेरठ के हाई लॉस एरिया लिसांडी गेट में 52, खुशाहलनगर में सात, सरधना टाउन में 36 बिजली चोरी के मामले पकड़े। बागपत के बडौत टाउन में 28, गाजियाबाद के बमहैटा-प्रथम में छह, बमहैटा-द्वितीय में 48, टीला मे 30, झंडापुर, महाराजपुर तथा खडखड (साहिबाबाद) में 15, बुलदंशहर के चिन्हित हाई लॉस एरिया खुर्जा में 109, हापुड में हापुड टाउन में 72, मुजफ्फरनगर के चरथावल टाउन में 124, शामली में ऊन मे 30, सहारनपुर में अम्बाला रोड एरिया 56, गौतमबुद्ध नगर के दादरी टाऊन में 32 एवं जेवर टाऊन मे 52 बिजली चोरी के मामले पकड़े।

मुरादाबाद के चिन्हित हाई लॉस एरिया जामा मस्जिद एरिया में नौ, काठ टाउन में 28, रामपुर के स्वार में 82 एवं संभल के चन्दौसी में 23 तथा अमरोहा के हाई लॉस एरिया हसनपुर-नगर पालिका एरिया में 80, रामलीला ग्राउड चहाशेरी एवं शहानपुर में 25 बिजली चोरी के मामले पकड़े। कुल 53571 परिसर चेक किये गए, जिनमें 931 बिजली चोरी के मामले पकड़े। इन मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके अतिरक्त दस मीटरों में 45704 यूनिट स्टोर रीडिंग पकड़ी गई। 231 केस गलत टैरिफ में चलते मिले। 3435 मीटर परिसरों से बाहर शिफ्ट किये गये तथा 9977 उपभोक्ताओं पर बकाये पर कनेक्शन काटे और 939.19 रुपये लाख की राजस्व वसूली की गई। एमडी ईशा दुहन ने अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि गोपनीय स्तर पर भी बिजली चोरी के प्रकरणों की जानकारी जुटाई जाये। बिजली चोरी पर शिकंजा कसने के लिये कार्य योजना बनाकर सार्थक प्रयास किये जायें। बिजली चोरी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।