Youth Rescued from Train Tracks Amid Family Dispute in Gorakhpur पारिवारिक विवाद में युवक देने जा रहा था जान, पुलिस ने बचाया, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYouth Rescued from Train Tracks Amid Family Dispute in Gorakhpur

पारिवारिक विवाद में युवक देने जा रहा था जान, पुलिस ने बचाया

Gorakhpur News - - गीडा इलाके का मामला, ट्रेन से कटने जा रहा था बिहार निवासी - गीडा इलाके का मामला, ट्रेन से कटने जा रहा था बिहार निवासी - गीडा इलाके का मामला, ट्र

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 22 May 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
पारिवारिक विवाद में युवक देने जा रहा था जान, पुलिस ने बचाया

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गीडा इलाके के गाहासाड़ में मंगलवार दोपहर पारिवारिक विवाद में ट्रेन से कटने जा रहे युवक को पीआरवी के पुलिस वालों ने बचा लिया। युवक की पहचान बिहार के किशनगंज जिले के पौवा थाना क्षेत्र के सराय कुरी निवासी विजय के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर रात में आए परिजन विजय को साथ लेकर बिहार चले गए। पुलिस के मुताबिक, विजय कुमार की शादी पारिवारिक विवाद में टूट गई है। वह किसी तरह गोरखपुर पहुंचा और गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ में दोपहर के समय रेल ट्रैक पर चला गया। विजय बार-बार ट्रैक की ओर जा रहा था फिर लौट आ रहा था।

करीब एक घंटे तक उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देख स्थानीय लोगों को शक हुआ। एक व्यक्ति ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची और विजय को रेल ट्रैक के पास से सुरक्षित हिरासत में लेकर पिपरौली चौकी लाई। पूछताछ में विजय ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते वह मानसिक रूप से टूट चुका है और गाहासाड़ में ट्रेन के सामने कूदकर जान देना चाहता था। उसने बताया कि वह ट्रेन का इंतजार कर रहा था, लेकिन कोई ट्रेन नहीं गुजरी। पिपरौली चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि विजय के परिजनों से बिहार में संपर्क किया। परिवार वालों को पूरी घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही परिजन गोरखपुर पहुंचे और मंगलवार रात को विजय को अपने साथ घर लेकर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।