AAP s Sanjay Singh Criticizes BJP and PM at Meerut Training Camp Focuses on Upcoming Panchayat Elections सूबे में पंचायत चुनाव अकेले मजबूती से लड़ेंगे : संजय सिंह, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAAP s Sanjay Singh Criticizes BJP and PM at Meerut Training Camp Focuses on Upcoming Panchayat Elections

सूबे में पंचायत चुनाव अकेले मजबूती से लड़ेंगे : संजय सिंह

Meerut News - मेरठ में आम आदमी पार्टी के संकल्प एवं प्रशिक्षण शिविर में संजय सिंह ने भाजपा और प्रधानमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी और कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करेगी। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 22 May 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
सूबे में पंचायत चुनाव अकेले मजबूती से लड़ेंगे : संजय सिंह

मेरठ। आम आदमी पार्टी के एक दिवसीय संकल्प एवं प्रशिक्षण शिविर में मेरठ आए पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह उड़ता रेलवे स्टेशन कहकर भाजपा एवं प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। कहा कि पूरा देश और विपक्ष साथ था, ऐसे में पाकिस्तान से पीओके ले लेना चाहिए था। सीज फायर को उन्होंने भारत से स्वाभिमान और सम्मान के साथ धोखा कहा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने के लिए शिविरों का आयोजन प्रदेशभर में कर रहे है। कहा कि सूबे पर जिला पंचायत और गांव पंचायत चुनाव पार्टी अकेले और मजबूती से लड़ेंगे। सेकुलर देश है।

पार्टी देश की इस खूबसूरती को बचाने में जुटी है। बैजल भवन में उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत की. इस दौरान प्रख्यात शिक्षाविद् अवध ओझा, पूर्व विधायक दिलीप पांडे, पार्टी के वेस्ट यूपी अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका, जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, सरदार गुरमिंदर सिंह, फारूख किदवई रहे। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पार्टी ने अगले साल होने वाले जिला पंचायत और गांव पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी। वह इस चुनाव को किसी दल के साथ गठजोड़ करके नहीं बल्कि अकेले लड़ेंगे। पार्टी प्रत्याशियो को चुनाव मैदान में उतारेंगी। कहा कि संकल्प शिविर का आयोजन प्रदेश में प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करना है। कार्यकर्ता वैचारिक, राजनैतिक, सामाजिक रूप से तैयार हो। सेवा-संघर्ष के संकल्प के साथ पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव पहुंचाकर पार्टी की छवि को लोगों के बीच रखे। पार्टी गांव-गांव में जनसंपर्क करेंगी। संगठन का विस्तार करने के साथ युवाओं और ग्रामीणों को पार्टी से सदस्यता अभियान चलाकर सेवा और रचनात्मक कार्यों के जरिए जोड़ेंगे। रैलियों और सभाओं के माध्यम से आम जनता से सीधा संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी का पहला लक्ष्य पंचायत चुनाव है। पूरी ताकत और मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ निर्णय लेकर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर अगला कदम उठाएंगे। विदेशी दौरे पर संसदीय दल के भेजने का उन्होंने स्वागत किया और कहा कि यह कदम पहले उठाना चाहिए था। उन्होंने प्रदेश में आठवीं तक के 13 लाख बच्चे शिक्षा के वंचित है, जो चिंता का विषय है। बिजली 30 फीसदी महंगी कर रहे। हर तीन-चार महीने में बिजली की दरें बढ़ा देते है। घटों-घंटों बिजली कटौती होती है। गन्ना मूल्य बढ़ाया नहीं। भुगतान भी नहीं हो रहा। किसान, नौजवान, माताएं-बहने, बच्चे सब परेशान है। देश में ड्रामेबाजी हो रही : राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री और भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि देश में सिर्फ ड्रामेबाजी हो रही है। बुलडोजर बेवफा है। अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तरीके से चलता है। इसका वह विरोध करते आ रहे है। सरकार लोगों का असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है। भाजपा के मंत्री विजय शाह के देश की बाहदुर बेटी कर्नल सोफिया पर की टिप्पणी की निंदा की, कहा कि आंतकवादियों की बहन तो भाजपा समर्थक निकली। मुसलमानों को टारगेट कर रहे, हिन्दू ही हो रहे परेशान : संजय सिंह ने प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी को मुद्दा बनाया और कहा कि सरकार ने उन्हें जेल में डाला। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली। कहा कि मुसलमानों को टारगेट कर कभी बुलडोजर चलाकर, कभी वक्फ बिल के मुद्दे के जरिए ध्यान भटका रहे है। कहा कि सीज फायर की घोषणा भारत ने नहीं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने की। भारत ने उसे क्यों मान लिया। कहा कि प्रधानमंत्री विदेशों के दौरे पर रहते है, लेकिन पाकिस्तान के साथ लड़ाई में क्यों कोई भी देश भारत के साथ नहीं आया। कहा कि देश में सबसे ज्यादा आबादी हिन्दूओं की है। सरकार के कार्यों से हिन्दू ही परेशान हो रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।