प्रेमिका को लेकर आया नौका विहार, फिर कर दी पिटाई
Gorakhpur News - - सिद्धार्थनगर की रहने वाली युवती ने रामगढ़ताल थाने में दर्ज कराया केस

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ताल इलाके के नौका विहार घूमाने के लिए सिद्धार्थनगर से प्रेमिका को लेकर आए युवक ने मारपीट की। आरोप है कि जब युवती ने घर जाने की बात कही तो साथ में आए प्रेमी और उसके जीजा ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। युवती की तहरीर पर रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुालिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थरगर उसका बाजार इलाके में रहने वाली युवती ने केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि करीब एक वर्ष से उसका प्रेम प्रसंग बबलू नाम के युवक के साथ है।
सोमवार को बबलू, अपने जीजा के साथ उसके पास आया और रामगढ़ताल के नौका विहार घूमाने के लिए साथ आने को कहा। हम सब साथ में नौकायन आए और फिर घूमने के बाद बबलू से घर चलने के लिए कहा तो वो नाराज हो गया। आरोप है कि प्रेमी और उसके जीजा ने उससे गाली गलौज करते हुए मार पीट की, जिससे उसे काफी चोटें आईं। उसके बाद दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए उसे वहीं पर छोड़ कर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।