Tragic Drowning Incident Two Teens Die While Rescuing Friend in Rapt River डूबते किशोर को बचाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTragic Drowning Incident Two Teens Die While Rescuing Friend in Rapt River

डूबते किशोर को बचाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत

Gorakhpur News - - बड़हलगंज इलाके के राप्ती नदी में हुई घटना, एक स्थानीय और दूसरा देवरिया का

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 22 May 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
डूबते किशोर को बचाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत

बड़हलगंज/झुमिला बाजार, हिन्दुस्तान संवाद बड़हलगंज थाना क्षेत्र में राप्ती नदी में डूब रहे किशोर को बचाने के लिए नदी किनारे मौजूद दो अन्य किशोर नदी में कूद पड़े। डूब रहा किशोर तो बच गया लेकिन बचाने गए दोनों किशोर गहरे पानी में चले गए। पुलिस ने गांव वालों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतकों की पहचान बड़हलगंज के खुटभार निवासी प्रियांशु पासवान (15) और देवरिया जिले एकौना थाना क्षेत्र के भीरवां गांव निवासी सुजीत साहनी (16) के रूप में हुई।

जानकारी के मुताबिक, देवरिया के नारायनपुर गांव निवासी समर (12) बुधवार सुबह 11 बजे भीरवां गांव के किनारे राप्ती नदी में नहाते समय डूबने लगा। उसके चीखने की आवाज सुनकर सुजीत साहनी कूदा और बचा लिया, लेकिन खुद डूबने लगा। यह देखकर नदी से बाहर निकला समर वहां से भाग गया। वहीं, राप्ती नदी के दूसरे छोर खुटभार गांव में सिंचाई विभाग के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे रहे प्रियांशु पासवान ने सुजीत को बचाने के लिए राप्ती नदी में छलांग लगा दी। प्रियांशु जैसे ही पानी में कूदा सुजीत ने उसे पकड़ लिया। काफी देर तक दोनों बाहर निकलने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफल नहीं हो पाए। दोनों की डूबकर मौत हो गई। राप्ती नदी के इस पार खुटभार गांव है, जो बड़हलगंज थाने में आता है। जबकि नदी के उसपार देवरिया जिले का भीरवां गांव है। इस घटना के बाद दोनों ही मृतकों के घरों में चीख पुकार मच गई। नौंवी का छात्र था प्रियांशु, मजदूरी भी करता था प्रियांशु के पिता धरणीधर उर्फ भोला पासवान ने बताया कि बेटा कक्षा नौ में पढ़ता था और साथ ही मजदूरी भी करता था। प्रियांशु दो भाई और दो बहनों में बड़ा था। उन्होंने बताया कि खुटभार और कंसासुर के बीच बाढ़ खंड दो पर सिंचाई विभाग बंधे पर निर्माण करवा रहा है। वहीं पर बेटा मजदूरी कर रहा था। उस पार से डूबते किशोर के चिल्लाने की आवाज पर बचाने के लिए नदी में कूद गया। घटना की सूचना पर पहुंचे लेखपाल और पुलिसकर्मी शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहते रहे। लेकिन, परिजनों ने इनकार कर दिया। पंचनामा बनवाकर पिता ने बेटे का दाह संस्कार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।