Poonam Tandon Honored with Colonel Commandant Title by Defense Ministry प्रो. पूनम टंडन को ‘कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsPoonam Tandon Honored with Colonel Commandant Title by Defense Ministry

प्रो. पूनम टंडन को ‘कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि

Gorakhpur News - उपलब्धि -डीडीयू में आयोजित समारोह में ब्रिगेडियर परिमल भारती ने किया सम्मानित -विवि की सामूहिक

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 22 May 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
प्रो. पूनम टंडन को ‘कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को रक्षा मंत्रालय द्वारा बुधवार को ‘कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के महायोगी गुरु गोरक्षनाथ शोधपीठ में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि एनसीसी गोरखपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर परिमल भारती ने यह सम्मान प्रदान किया। रक्षा मंत्रालय द्वारा देश के कुल 13 कुलपतियों को यह सम्मान प्रदान किया गया है। इनमें प्रो. टंडन एकमात्र महिला हैं। इस अवसर पर प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यह उनके लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। वे इस उपाधि को अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की सामूहिक भावना और योगदान की मान्यता के रूप में देखती हैं।

गोरखपुर विश्वविद्यालय और एनसीसी की स्थापना एक साथ वर्ष 1956 में हुई थी। विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई में 350 से अधिक सक्रिय कैडेट हैं। हर वर्ष डीडीयू से 20 से अधिक छात्र राष्ट्रीय और रक्षा सेवाओं में चयनित होते हैं। यह गर्व की बात है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। रक्षा मंत्रालय को इस सम्मान के लिए आभार ज्ञापित किया। ब्रिगेडियर परिमल भारती ने कहा कि प्रो. पूनम टंडन ने एनसीसी को बढ़ावा देने में असाधारण योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में एनसीसी गतिविधियों को अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। डीडीयू में एनसीसी के लिए उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण अवसंरचना उपलब्ध है। बाधा प्रशिक्षण और फायरिंग अभ्यास आधुनिक सिम्युलेटर द्वारा समर्थित हैं। कुलपति ने हथियारों और अन्य उपकरणों की व्यवस्था में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया है। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त डीआईजी व कीर्ति चक्र विजेता एनएनडी दुबे ने कहा कि प्रो. पूनम टंडन के रूप में विश्वविद्यालय के पास दूरदर्शी, सक्षम और प्रेरणादायक नेतृत्वकर्ता है। जल्द ही देश में एनसीसी कैडेट्स की संख्या 17 लाख से बढ़कर 20 लाख होने जा रही है। विश्वविद्यालय और एनसीसी के बीच जो समन्वय है, उसे बनाए रखना चाहिए। यही समन्वय ‘ऑपरेशन सिंदूर जैसी सफलताओं में सहायक रहा है। ये रहे उपस्थित प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समारोह में कर्नल विशाल दुबे, उप ग्रुप कमांडर, कर्नल एपी सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल रमन तिवारी, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. राजवंत राव, डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दूबे, मुख्य नियंता प्रो. विनय सिंह, प्रो. सुधीर श्रीवास्तव, प्रो. हर्ष सिन्हा, प्रो. हिमांशु पाण्डेय, प्रो. एसके सिंह, प्रो. सुनीता मुर्मू, प्रो. शिखा सिंह, प्रो. दिनेश यादव, डीडीयू के एनसीसी अधिकारी प्रो. दिग्विजयनाथ मौर्य, प्रो. विनीता पाठक, डॉ. अनुपम सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।