youth attacked 3 people including the guard with a sharp weapon in hospital gorakhpur गोरखपुर के अस्पताल में खूनी तांडव, सिरफिरे ने गार्ड समेत 3 पर धारदार हथियार से किया वार, 2 की हालत गंभीर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsyouth attacked 3 people including the guard with a sharp weapon in hospital gorakhpur

गोरखपुर के अस्पताल में खूनी तांडव, सिरफिरे ने गार्ड समेत 3 पर धारदार हथियार से किया वार, 2 की हालत गंभीर

गोरखपुर के शाहपुर इलाके के फातिमा हास्पिटल में काम करने वाले सिरफिरे कर्मी ने गार्ड समेत तीन साथियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 21 May 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर के अस्पताल में खूनी तांडव, सिरफिरे ने गार्ड समेत 3 पर धारदार हथियार से किया वार, 2 की हालत गंभीर

यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शाहपुर इलाके के फातिमा हास्पिटल में काम करने वाले सिरफिरे कर्मी ने गार्ड समेत तीन साथियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मेडिकल कालेज में उनका उपचार चल रहा है। हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसमें बीच सड़क पर आरोपित हमला करते दिख रहा है।

जानकारी के मुताबिक, फातिमा हास्पिटल (पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति) में कार्यरत महराजगंज के बनरिया बेदौलीथाना निचलौल के रहने वाले रविंद्र खटीक रूप में हुई है। इसने धारदार हथियार से अस्पताल में ही कार्य करने वाले जौनपुर के विवेक सिंह, कुशीनगर के रहने वाले गार्ड सुखल और शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बाबा अतर्नेश्वर राय पर हमला कर घायल कर दिया। इसमें विवेक व गार्ड सुखल की हालत गंभीर है। सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया आरोपित की पहचान हो गयी है। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है। हमला करने के करण का पता लगाया जा रहा है।

आरोपी का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमें वह सड़क पर हमला करते हुए दिख रहा है। फिलहाल पुलिस इसे व्यक्तिगत विवाद मानते हुए जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह का कहना है कि शाहपुर पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें काम कर रही हैं। वहीं घायलों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:छात्रा से रेप के बाद पेचकस घोंपकर की थी हत्या, अब फांसी पर लटकेगा हैवान
ये भी पढ़ें:मेरठ में पकड़ा गया घूसखोर सरकारी अफसर, जमीन आवंटन के नाम पर मांगे थे 50 हजार
ये भी पढ़ें:सपा सांसद बर्क की मुश्किलें बढ़ीं, 1.91 करोड़ रुपये का बिजली बिल जारी

गैंगस्टर के तीन आरोपित गिरफ्तार

उधर, जिले के रामगढ़ताल पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर की कार्रवाई होने के बाद से सभी फरार चल रहे थे। पकड़े गए आरोपितों की पहचान देवरिया के साकेत नगर कॉलोनी निवासी मुदित राय, बिहार के छपरा के जनता बाजार निवासी अजय कुमार शाह और बिहार के दप्रा के मढ़ौडा निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई। निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |