Vaccination Campaign for Livestock Against Seasonal Diseases in Gopalganj Starting June 1 लंगड़ी और गलाघोंटू से बचाव के लिए पशुओं को दिए जाएंगे टीके, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsVaccination Campaign for Livestock Against Seasonal Diseases in Gopalganj Starting June 1

लंगड़ी और गलाघोंटू से बचाव के लिए पशुओं को दिए जाएंगे टीके

गोपालगंज में पशुपालन विभाग ने बरसात से पहले पशुओं को मौसमी संक्रामक रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की तैयारी की है। 1 जून से लंगड़ी और गलाघोंटू रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू होगा। 198 पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 21 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
लंगड़ी और गलाघोंटू से बचाव के लिए पशुओं को दिए जाएंगे टीके

गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले में बरसात से पहले पशुओं को मौसमी संक्रामक रोगों से बचाने को लेकर पशुपालन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। अगले 1 जून से लंगड़ी और गलाघोंटू से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा। टीकाकरण को प्रभावी बनाने के लिए जिले के 198 पंचायत वेक्सीनेटरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। विभाग के अनुसार ये बीमारियां खासकर बरसात में तेजी से फैलती हैं । जिससे पशुओं की उत्पादकता से लेकर प्रजनन क्षमता तक प्रभावित होती हैं। पशुपालन विभाग ने जिले के सभी 26 पशु अस्पतालों को निर्देश दिया है कि बरसात से पूर्व सभी जरूरी दवाएं, जांच किट और उपकरणों का पर्याप्त भंडारण कर लें।

साथ ही, गंभीर रोग से पीड़ित पशुओं की देखभाल के लिए चलंत पशु चिकित्सकों और मोबाइल वैन को भी तैयार रहने को कहा गया है। विभाग ने बाढ़ संभावित इलाकों में पशुओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने की योजना बनाई है। आवश्यकता पड़ने पर चलंत टीम को तत्काल भेजा जाएगा। विभाग के अनुसार गलाघोटू, खुरपका-मुंहपका, लंगड़ा, बुखार, सर्रा और खुर सड़न जैसे रोगों से पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए चरणबद्ध टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पहले चरण में 2 लाख 80 हजार मवेशियों को खुरपका-मुंहपका से बचाने के लिए टीका दिया जा रहा है। अब तक दो लाख पशुओं को टीका लगाया जा चुका है। शेष पशुओं को 26 मई तक टीकाकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित है। बरसात में बरतें ये सावधानियां पशुओं को समय पर टीका लगवाएं पशुशाला को साफ और सूखा रखें पशुओं को स्वच्छ पेयजल ही पिलाएं पशुशाला में करें कीटाणुनाशकों का स्प्रे वर्जन जिले में पशुधन को बरसाती रोग से बचाव को लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में खुरहा व मुंहपका रोग से बचाव को लेकर एफएमडी टीकाकरण अंतिम चरण में है। आगामी 1 जून से लंगड़ी व गलाघोटू का टीका लगाया जाएगा। सभी पशु अस्पतालों को दवा स्टॉक रखने और चिकित्सकों को अलर्ट रहने को कहा गया है। अशोक सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी, गोपालगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।