बग्वालीपोखर में बही कार, पानी की लाइन टूटी
द्वाराहाट में तीन घंटे की मूसलधार बारिश ने तबाही मचाई। कई पेयजल योजनाएं प्रभावित हुईं और बग्वालीपोखर में एक आल्टो कार नाले में बह गई। कार में तीन लोग थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बचाया। बारिश के कारण...

द्वाराहाट। क्षेत्र में करीब तीन घंटे से अधिक समय तक हुई मूसलधार बारिश ने क्षेत्र में बड़ी तबाही मचाई है। कई गुरुत्व पेयजल योजना बारिश की भेंट चढ़ गई। साथ ही बग्वालीपोखर में नाले के तेज बहाव में एक आल्टो कार भी बह गई। जिसमें सवार तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बचाया। कार में सवार लोग बागेश्वर शादी में शामिल होने जा रहे थे। वाहन स्वामी कैलाश जोशी सहित दो अन्य लोग भी ऑल्टो में सवार थे। बग्वालीपोखर बाजार में एक नाले का पानी मुख्य सड़क से बहता है। बुधवार को हुई तेज बारिश में ऑल्टो कार चालक ने नाले को पार कर आगे बढ़ना चाहा।
लेकिन नाले के तेज बहाव में कार ही बहकर करीब सौ मीटर दूर चली गई। व्यापार मंडल के बलवीर भंडारी ने बताया कि नाले के उफान पर आ जाने से करीब दो घंटे से ज्यादा जाम रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।