Indo US trade deal to be signed amid Trump tariff war, may be sealed before July 8 ट्रंप के टैरिफ वार के बीच भारत-अमेरिकी में होने वाला ट्रेड डील, 8 जुलाई से पहले लग सकती है मुहर, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndo US trade deal to be signed amid Trump tariff war, may be sealed before July 8

ट्रंप के टैरिफ वार के बीच भारत-अमेरिकी में होने वाला ट्रेड डील, 8 जुलाई से पहले लग सकती है मुहर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा कि उन्होंने Apple कंपनी के सीईओ टिम कुक को साफ शब्दों में कहा कि वे भारत में उत्पादन केवल तभी बढ़ाएं जब वह भारतीय घरेलू बाजार के लिए हो।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के टैरिफ वार के बीच भारत-अमेरिकी में होने वाला ट्रेड डील, 8 जुलाई से पहले लग सकती है मुहर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार के बाद पहली बार भारत और अमेरिका के बीच एक अंतरिम व्यापार समझौता होने जा रहा है। जल्द दोनों देशों के द्वारा हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। 8 जुलाई से जुलाई से पहले इस समझौते के पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें कि इसी दिन अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 26% टैरिफ को लेकर दी गई तात्कालिक छूट की अंतिम तारीख समाप्त हो रही है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यदि समझौता तय समयसीमा के भीतर हो जाता है, तो भारत इस अतिरिक्त शुल्क से बच सकता है।

भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की पिछले सप्ताह वॉशिंगटन यात्रा पर थे। गोयल ने अमेरिका में यूएस ट्रेड रिप्रेज़ेंटेटिव जैमीसन ग्रेयर और कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लटनिक से मुलाकात कर व्यापार वार्ता को गति देने की कोशिश की। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, भारत तीन चरणों में व्यापार समझौता कर रहा है। पहला चरण जुलाई से पहले पूरा करने का प्रयास चल रहा है।

आपको बता दें कि अमेरिकी टैरिफ वार के बीच भारत ने कपड़ा, चमड़ा, रत्न-आभूषण, प्लास्टिक, रसायन, झींगा, अंगूर, केले और तिलहन जैसे श्रम क्षेत्रों में शुल्क रियायत की मांग की है। वहीं, अमेरिका चाहता है कि भारत इलेक्ट्रिक वाहनों, दूध और डेयरी उत्पादों, अंगूर और अन्य कृषि उत्पादों (विशेषकर GM फसलें) के अलावा वाइन, पेट्रोकेमिकल्स आदि पर शुल्क कम करे।

अमेरिका में किसी भी टैरिफ को एमएफएन (Most Favoured Nation) स्तर से नीचे लाने के लिए कांग्रेस की मंजूरी जरूरी है।

ट्रंप का तीखा रुख, Apple को चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा कि उन्होंने Apple कंपनी के सीईओ टिम कुक को साफ शब्दों में कहा कि वे भारत में उत्पादन केवल तभी बढ़ाएं जब वह भारतीय घरेलू बाजार के लिए हो। ट्रंप ने कहा, “मैंने टिम से कहा कि अगर आप अमेरिका में 500 अरब डॉलर का निवेश ला रहे हैं तो आप भारत में केवल वहां के बाजार के लिए ही उत्पादन करें। भारत दुनिया का सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाला देश है।”

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।