Teachers Earned Leave Policy Clarified No Leave for Summer Duty राजकीय शिक्षकों को 27 दिन का उपार्जित अवकाश, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTeachers Earned Leave Policy Clarified No Leave for Summer Duty

राजकीय शिक्षकों को 27 दिन का उपार्जित अवकाश

Prayagraj News - प्रयागराज में, राजकीय इंटर कॉलेज और हाईस्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक अगर ग्रीष्मकालीन अवकाश में काम करते हैं, तो उन्हें उपार्जित अवकाश नहीं मिलेगा। शिक्षा निदेशालय ने आरटीआई में इस नियम को स्पष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 22 May 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
राजकीय शिक्षकों को 27 दिन का उपार्जित अवकाश

प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक यदि विभागीय आदेशों का पालन करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश में काम करते हैं तो उन्हें उपार्जित अवकाश नहीं मिलेगा। प्रवक्ता और सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) के कुल 27 दिन का उपार्जित अवकाश देय है। आईटीआई रोड अलीगढ़ के रविन्द्र कुमार पाल की ओर से 17 जुलाई 2023 को आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में शिक्षा निदेशालय ने उपार्जित अवकाश को लेकर तस्वीर साफ की है। शिक्षा निदेशक की ओर से उप शिक्षा निदेशक (सेवाएं-1) ने तकरीबन पौने दो साल बाद 19 मई 2025 को आरटीआई का जवाब दिया है।

इसमें उपार्जित अवकाश जोड़ने का फार्मूला भी दिया गया है। उदाहरण के तौर पर यदि कोई प्रवक्ता या सहायक अध्यापक ग्रीष्मकालीन अवकाश में 21 दिन ड्यूटी करते हैं तो उन्हें 13 दिन का उपार्जित अवकाश मिलेगा। इसी प्रकार 15 दिन ड्यूटी करने पर नौ और दस दिन ड्यूटी करने पर छह दिन उपार्जित अवकाश मिलेगा। दरअसल राजकीय माध्यमिक स्कूलों में समर कैंप के आदेश के बाद से ही शिक्षकों में उपार्जित अवकाश चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे समय में शिक्षा निदेशालय की ओर से आरटीआई में दिया गया जवाब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।