किशनगंज: जदयू पंचायत कमिटी की मजबूती को लेकर बैठक
बिशनपुर में जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ने डेरामारी पंचायत में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में पंचायत कमिटी के गठन और संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। उन्होंने सभी 24 पंचायतों में कमिटी...

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ने बुधवार प्रखंड क्षेत्र के डेरामारी पंचायत में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पंचायत कमिटी के गठन व संगठन के विस्तार पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ने बताया कि प्रखंड के सभी 24 पंचायतो में पंचायती स्तरीय कमिटी का निर्माण करते हुए बूथ लेवल की कमिटी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पिछले 20 वर्षों में किए विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की । वही इस दौरान जोशना खातून को जदयू महिला सेल की प्रखंड अध्यक्ष मनोनित की गई।
मौके पर डेरामारी जदयू पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, नौशाद आलम, हरमू हांसदा, मनोज कुमार पासवान, रोबा देवी, राबिया खातून सहित कई जदयू करीकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।