खगड़िया: मारपीट कर छीनी नकदी व सोने की चकती, दिया आवेदन
बेलदौर के बलैठा पंचायत में सुबोध ठाकुर के पुत्र कुमोद कुमार ठाकुर ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट और नगद एवं जेवरात छीनने की शिकायत की है। आरोपी साहेब सिंह और उसके तीन पुत्रों ने कुमोद के छोटे भाई नीतीश...

बेलदौर, एक संवाददाता। बलैठा पंचायत के वार्ड नंबर नौ पचाठ गांव निवासी सुबोध ठाकुर के पुत्र कुमोद कुमार ठाकुर ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही वार्ड के चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर नगद एवं जेवरात छीन लेने की शिकायत की है। गुरुवार को आवेदक ने बताया कि उसका छोटा भाई नीतीश कुमार नामजद साहेब सिंह के दरवाजे पर था। जिसे देखकर उसने उसे घर जाने के लिए कहा। इससे नाराज हो नामजद साहेब सिंह के साथ ही उसके तीनों पुत्र सोनू, मोनू एवं छोटू सिंह ने गाली गलौज कर मारपीट कर गले में पहने सोने की चकती एवं नगद 37 सौ रुपये छीन लिया।
इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह बताया आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।