अपराधियों ने युवक को गोली मार किया जख्मी
पकड़ीदयाल के चोरमा कोठी बाजार में बुधवार रात एक युवक को गोली मार दी गई। जख्मी युवक की पहचान पवन कुमार (25) के रूप में हुई है। पवन को गंभीर चोटें आई हैं और उसे पटना रेफर किया गया है। पुलिस ने अपराधियों...
पकड़ीदयाल,निसं। थाना क्षेत्र के चोरमा कोठी बाजार के पास अपराधियों ने बुधवार रात एक युवक को घेर कर गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद अपराधी बाहक से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया और रात्रि में ही छानबीन में जुट गई। घायल युवक की पहचान पवन कुमार(25 ) पिता उमेश प्रसाद पकड़ीदयाल नगर पंचायत वार्ड नंबर 15 के निवासी के रूप में हुई है। जख्मी युवक के पिता उमेश प्रसाद थाना में आवेदन देकर बताया कि पवन कुमार व गोलू कुमार रात्रि में भोज खाकर घर वापस आ रहा था।
पहले से घात लगाए अपराधी ने गोली मार दी । गोली बांयी तरफ के कंधा पर लगी। मोतिहारी के डॉक्टर ने नाजुक स्थिति देखते हुए जख्मी युवक को पटना रेफर कर दिया। जख्मी युवक के पिता ने आवेदन में बताया कि उनके पुत्र ने अपराधियों की पहचान कर ली है जो पिपरा थाना क्षेत्र के रसमंडल का निवासी है। उसका नाम श्रवण कुमार है। दुबारवाना में उसकी रश्तिेदारी है। बार-बार आता जाता रहा है जिसके कारण घायल युवक ने उसकी पहचान कर ली। इंस्पेक्टर रंजन राजीव रंजन ने बताया कि घायल युवक का इलाज चल रहा है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया है। इधर, एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में गोली मारने का प्रतीत हो रहा है। मामले में जांच चल रही है। घायल पवन कुमार खुद शराब तस्करी से जुड़े तीन मामलों में वांटेड है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।