Police Officers Suspended for Corruption and Negligence in Motihari पीपराकोठी व बीजधरी थानाध्यक्ष सहित चार निलंबित, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Officers Suspended for Corruption and Negligence in Motihari

पीपराकोठी व बीजधरी थानाध्यक्ष सहित चार निलंबित

मोतिहारी में लापरवाह और रिश्वत लेने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दो थानाध्यक्ष, एक दारोगा और एक चौकीदार को निलंबित किया गया है। निलंबन का कारण संदिग्ध आचरण, शराब बरामदगी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 23 May 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
पीपराकोठी व बीजधरी थानाध्यक्ष सहित चार निलंबित

मोतिहारी, निसं। जिले में लापरवाह व रश्वित लेनेवाले पुलिस अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत गुरुवार को दो थानाध्यक्ष, एक दारोगा व एक चौकीदार पर कार्रवाई की गई है। पीपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, बीजधरी थानाध्यक्ष राजीव कुमार, गडहिया थाना के दारोगा मुन्ना कुमार व बीजधरी थाना के चौकीदार रंजन यादव को निलंबित कर दिया गया है। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को दी। पीपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर के निलंबन का प्रस्ताव एसपी ने डीआईजी को भेजा था। एसपी ने बताया था कि संदग्धि आचरण व शराब बरामदगी के विरुद्ध लापरवाही को लेकर उक्त कार्रवाई हुई है।

कुछ दिन पहले थाना के समीप गैस कटर और तेल कटर गैंग ऑपरेट हो रहा था। एएसपी सदर ने छापेमारी कर गैंग को पकड़ा था। वहीं थानाध्यक्ष के द्वारा पिछले 8 महीने में शराब के विरुद्ध अत्यधिक ढीली कारवाई की गई थी। इसके अलावा कोटवा में अफीम की खेप के साथ पकड़े गए तस्करों को पिपराकोठी के तस्कर रोजा मियां के घर में आश्रय मिला हुआ था। बीजधरी थाना के थानाध्यक्ष व चौकीदार पर भी हुई कार्रवाई एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीजधरी थानाध्यक्ष राजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। चौकीदार के प्रभाव में आकर झूठे केस करना और चौकीदार पर नियंत्रण नहीं होने के आरोप में विभागीय कारवाई शुरू की जा रही है। वहीं चौकीदार रंजन यादव को निलंबित किया गया है। शराब माफिया से मिलीभगत, अपराधियों से सांठगांठ, क्षेत्र में दबंगई और अवैध संपति अर्जित करने के आरोप में निलंबित किया गया है। आय से अधिक संपति की जांच के लिए एएसपी पकड़ीदयाल को नर्दिेशित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त चौकीदार को 2022 में भी शराब माफिया से सांठ गांठ के आरोप में निलंबित किया गया था। रश्वित मांगने के आरोप में गड़हिया थाना के दारोगा निलंबित एसपी ने बताया कि गड़हिया थाना में पदस्थापित दरोगा मुन्ना सिंह को निलंबित किया गया है। वादी परवेज आलम के द्वारा दरोगा पर केस में 41ए का लाभ देने के लिए 5 हजार रुपया मांगने का आरोप लगाया गया था। व्हाट्सएप पर ऑडियो क्लिप के साथ शिकायत भेजी गई थी। मामले की जांच एएसपी पकड़ीदयाल से कराई गई। जांच में पदाधिकारी का आचरण संदग्धि पाया गया। निलंबित कर विभागीय कारवाई शुरू की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।