Violent Attack on Mason in Mundiyaki Police Initiates Investigation मारपीट के तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsViolent Attack on Mason in Mundiyaki Police Initiates Investigation

मारपीट के तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

मुंडियाकी में एक राजमिस्त्री के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गई। जब पीड़ित के भाई और चाचा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उनके साथ भी मारपीट हुई। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 22 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट के तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

राजमिस्त्री के साथ गाली-गलौल कर मारपीट की गई। बीच बचाव करने आए भाई और चाचा के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। अंकित कुमार निवासी मुंडियाकी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गांव में ही योगेश के मकान में राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ लोग उसे काम करने से रोकने लगे। जब उनसे कारण पूछा गया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। पास में ही खड़े पीड़ित के चाचा और भाई ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी।

जिसमें उनको गंभीर चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि नामजद किए गए पिंकू, विकास और गुड्डू उर्फ सतवीर, निवासी मुंडियाकी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।