Bihar University Faces Teacher Overstaffing Issues Action Expected Soon बीआरएबीयू: कॉलेजों में स्वीकृत पद से अधिक शिक्षक, होगा तबादला, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University Faces Teacher Overstaffing Issues Action Expected Soon

बीआरएबीयू: कॉलेजों में स्वीकृत पद से अधिक शिक्षक, होगा तबादला

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के कॉलेजों में स्वीकृत सीट से अधिक शिक्षक हो गये हैं। प्राचार्यों ने इसकी शिकायत विवि प्रशासन से की है। अतिरिक्त शिक्षकों को दूसरे कॉलेजों में भेजने की मांग की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 22 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
बीआरएबीयू: कॉलेजों में स्वीकृत पद से अधिक शिक्षक, होगा तबादला

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कई कॉलेजों में स्वीकृत सीट से अधिक शिक्षक हो गये हैं। इन कॉलेजों में नियमित शिक्षकों के योगदान के बाद अतिथि शिक्षकों को दूसरे कॉलेज नहीं भेजा गया। स्वीकृत सीट से अधिक शिक्षक होने पर कई अंगीभूत कॉलेजों ने इसकी शिकायत विवि प्रशासन से की है। इन कॉलेजों के प्राचार्यों का कहना है कि स्वीकृत सीट से अधिक शिक्षक होने से ऑडिट में हमें परेशानी हो सकती है, इसलिए जो भी अतिरिक्त शिक्षक हैं, उन्हें दूसरे कॉलेजों में भेज दिया जाये। बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार का कहना है कि जल्द ही इसपर कार्रवाई की जायेगी।

विवि सूत्रों ने बताया कि जून महीने में अतिरिक्त शिक्षकों का तबादला दूसरे कॉलेजों में किया जायेगा। बीआरएबीयू प्रशासन ने दिसंबर में ही सभी कॉलेजों से स्वीकृत सीट और उसपर काम कर रहे शिक्षकों की सूची मांगी थी। विवि ने किस कॉलेज में कितने शिक्षक काम कर रहे हैं इसकी सूची बना ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।