Power Transformer Oil Theft Leaves Bahadurganj LRP Chowk in Darkness for Over a Month किशनगंज: बिजली ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से अंधेरे में एलआरपी चौक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPower Transformer Oil Theft Leaves Bahadurganj LRP Chowk in Darkness for Over a Month

किशनगंज: बिजली ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से अंधेरे में एलआरपी चौक

बहादुरगंज के एलआरपी चौक पर बिजली ट्रांसफार्मर का तेल चोरी होने के बाद से यह ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया है। लगभग डेढ़ महीने से इस ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया है, जिससे पूरा क्षेत्र अंधेरे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 22 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: बिजली ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से अंधेरे में एलआरपी चौक

बहादुरगंज, निज संवाददाता। एन एच 327 ई फोरलेन से जुड़ा एलआरपी चौक बहादुरगंज स्थित बिजली ट्रांसफार्मर का तेल चोरी होने के बाद क्षतिग्रस्त बिजली ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने के कारण बहादुरगंज का मुख्य एलआरपी चौक विगत डेढ़ माह से अंधेरा में डूब गया है। जानकारी के अनुसार ग्रिल कंपनी द्वारा तीस किलोवाट थ्री फेज से जुड़ा लाइटिंग फीडर बिजली ट्रांसफार्मर के साथ स्थापित किया गया था। विगत लगभग डेढ़ माह पहले अज्ञात चोर द्वारा बिजली ट्रांसफार्मर के तेल की चोरी कर लेने के बाद ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था। संबंधित एजेंसी द्वारा ट्रांसफार्मर का तेल चोरी होने की शिकायत बहादुरगंज थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया था।

संबद्ध सुत्र के अनुसार एन एच ए आई के आनलाइन टाल फ्री नंबर पर नगर वासी सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिन्स आजम एवं मो. हसीब के द्वारा शिकायत दर्ज करने के बावजूद विगत डेढ़ माह से एनएच फोरलेन एलआरपी चौक रोड लाइट से जुड़ा क्षतिग्रस्त बिजली ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने के कारण एल आरपी चौक बहादुरगंज में अंधेरा छा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।