महिला और दो वर्षीय पुत्र के गायब होने पर प्राथमिकी दर्ज
सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र से एक महिला अंजू देवी अपने दो वर्षीय बेटे आरव के साथ घर से भाग गई। उसने 80 हजार रुपये और आभूषण चुराए। पति मुकेश दास ने शिकायत की है कि पत्नी को कुछ लोगों ने बहकाया और उनकी...

सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. थाना क्षेत्र से एक महिला के अपने दो वर्ष के बेटा के साथ घर से भाग जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी बाजितपुर चकस्तुरी निवासी मुकेश दास ने दर्ज कराई है। पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि उनकी पत्नी अंजू देवी दिनांक 15 मई को घर से सारा आभूषण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने का नगद रुपया 80 हजार लेकर दो वर्षीय पुत्र आरव कुमार के साथ भाग गई है। उनकी पत्नी को भागने के पीछे बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर नानक चौक निवासी विनोद दास पिता स्व. घोंघारी दास, सिन्दु देवी पति बिनोद दास एवं बाजितपुर चकस्तुरी निवासी संजीव दास पिता स्व. सिता दास और संजू देवी पति संजीव दास के बहकावें में आकर उनकी पत्नी घर से फरार हुई है।
उनकी पत्नी को कहां ले गए हैं। इसका कोई आता-पता नहीं है। सभी जगह तलाश भी किया। पत्नी का मोबाइल बन्द है। आशंका जताया है कि उनके पुत्र और पत्नी की हत्या भी की जा सकती है। पुलिस ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।