Woman Elopes with Son and Jewelry Husband Fears for Their Safety महिला और दो वर्षीय पुत्र के गायब होने पर प्राथमिकी दर्ज, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsWoman Elopes with Son and Jewelry Husband Fears for Their Safety

महिला और दो वर्षीय पुत्र के गायब होने पर प्राथमिकी दर्ज

सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र से एक महिला अंजू देवी अपने दो वर्षीय बेटे आरव के साथ घर से भाग गई। उसने 80 हजार रुपये और आभूषण चुराए। पति मुकेश दास ने शिकायत की है कि पत्नी को कुछ लोगों ने बहकाया और उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 22 May 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
महिला और दो वर्षीय पुत्र के गायब होने पर प्राथमिकी दर्ज

सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. थाना क्षेत्र से एक महिला के अपने दो वर्ष के बेटा के साथ घर से भाग जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी बाजितपुर चकस्तुरी निवासी मुकेश दास ने दर्ज कराई है। पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि उनकी पत्नी अंजू देवी दिनांक 15 मई को घर से सारा आभूषण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने का नगद रुपया 80 हजार लेकर दो वर्षीय पुत्र आरव कुमार के साथ भाग गई है। उनकी पत्नी को भागने के पीछे बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर नानक चौक निवासी विनोद दास पिता स्व. घोंघारी दास, सिन्दु देवी पति बिनोद दास एवं बाजितपुर चकस्तुरी निवासी संजीव दास पिता स्व. सिता दास और संजू देवी पति संजीव दास के बहकावें में आकर उनकी पत्नी घर से फरार हुई है।

उनकी पत्नी को कहां ले गए हैं। इसका कोई आता-पता नहीं है। सभी जगह तलाश भी किया। पत्नी का मोबाइल बन्द है। आशंका जताया है कि उनके पुत्र और पत्नी की हत्या भी की जा सकती है। पुलिस ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।