पुरकाजी में निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा
Muzaffar-nagar News - पुरकाजी में निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा पुरकाजी में निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा पुरकाजी में निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा पुरकाजी

भारत शौर्य तिरंगा यात्रा मंडल अध्यक्ष अजय पंवार के नेतृत्व में हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत वीर जवानों को श्रद्धांजलि, समर्थन और सम्मान अर्पित करने हेतु भारत शौर्य तिरंगा यात्रा बाइको द्वारा कस्बे सहित मंडल के 24 गांवों से होकर होकर निकाल गई, जिसमें भारी संख्या में बाइक सवार भी शामिल रहे। भारत शौर्य बाइक तिरंगा यात्रा खंड विकास कार्यालय के प्रांगण से शुरू होकर क्षेत्र के गांव फलौदा, भैसानी, हरेटी, लखनौती, अब्दुलपुर, भोजाहेडी, भूराहेड़ी, धमात, रंडावली, सुवाहेडी, गोधना, तुगलकपुर, कम्हेडा, हरीनगर, झबरपुर, शेरपुर, अलमावाला, जिंदावाला, बढीवाला, केल्लनपुर, मेघा शकरपुर आदि गांव से होते हुए कस्बे के जीटी रोड मुख्य बाजार सहित सभी 15 वार्डों से होकर निकाली गई।
तिरंगा यात्रा में अजय पंवार, गजे सिंह, डा. संदीप वर्मा, भारत भूषण, हरिराम सक्सेना, सचिन गुर्जर, केपी सिंह, दीपक त्यागी, वीरेंद्र सिंह, मुकेश त्यागी , मालती रानी , धन प्रकाश , नितिन कुमार , योगेश गुर्जर आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।