Lightning Strikes House in Sultanpur Cash and Belongings Destroyed अकाशीय बिजली से सामानों के साथ नकदी भी जली, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsLightning Strikes House in Sultanpur Cash and Belongings Destroyed

अकाशीय बिजली से सामानों के साथ नकदी भी जली

Sultanpur News - सुलतानपुर में बुधवार रात तेज आंधी के दौरान एक मकान पर अकाशीय बिजली गिरी। इस हादसे में घर का सामान और 9000 रुपये जलकर राख हो गए। हालांकि, मकान में मौजूद लोग बच गए, लेकिन गृह स्वामी का पैर झुलस गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 22 May 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
अकाशीय बिजली से सामानों के साथ नकदी भी जली

सुलतानपुर । बुधवार रात तेज आंधी पानी के दौरान एक मकान पर अकाशीय बिजली गिरी। इस हादसे में घर का सामान और अंदर रखा 9000 रुपया नगद जलकर राख हो गया। हालांकि मकान में मौजूद परिजन बाल-बाल बच गए। पर, बिजली की जद में आने से गृह स्वामी का पैर झुलस गया। थाना क्षेत्र बलदीराय के आलामऊ में बुधवार रात तेज हवा के बीच झमाझम बारिश हुई। इस दौरान गांव निवासी राम केवल पुत्र राम समुझ के मकान के दरवाजे पर तेज आवाज के साथ अकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से मकान के अंदर रखी चारपाई बिस्तर सहित अन्य सामान और नौ हजार रुपये नगद जल कर राख हो गए।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व टीम को दी, घटनास्थल पर पहुंची राजस्व टीम ने मौका मुआयना किया, साथ ही रिपोर्ट शासन को भेज दी। इस संबध में हल्का लेखपाल शिम्मी शुक्ला ने बताया कि अकाशीय विजली गिरने से नुकसान हुआ है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।