चरी चराने के विरोध पर किसान को पीटा
Kausambi News - थुलगुला गांव में एक किसान को घोड़ा पालने वालों ने चरी चराने के विरोध में गंभीर रूप से घायल कर दिया। भोला विश्वकर्मा, जो वर्षों से एक आम की बाग में रह रहा है, पर बेरहमी से हमला किया गया। पुलिस ने मामला...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 22 May 2025 05:35 PM
सैनी कोतवाली के थुलगुला गांव की बाग में किसान पर घोड़ा पालने वालों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चरी चराने का विरोध करने पर किसान को बेरहमी से पीटा गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। टेढ़ीमोड़ निवासी भोला विश्वकर्मा पुत्र छंग्गूलाल ने थुलगुला गांव में किराए पर कई साल से आम की बाग लेकर वहीं रहता है। भोला ने बाग में ही मवेशियों के लिए चरी बो रखी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।