बुलंदशहर: आंधी में गिरा 40 फीट ऊंचा झूला
Bulandsehar News - बुधवार रात क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचाई। गुलावठी में 40 फीट ऊंचा झूला गिर गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। आंधी से कई घरों की छतों पर लगे सौर ऊर्जा पैनल उड़ गए और पेड़ टूटकर गिरे। तूफान के...

बुधवार रात्रि क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचाई मचा दी। आंधी के दौरान गुलावठी में अकबरपुर रोड पर लगे मेले में आंधी-तूफान के दौरान 40 फीट ऊंचा झूला गिर गया। घटना के दौरान झूले में कोई सवार नहीं था, संचालक भी वहां से भाग गया। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। घटनास्थल पर मेले का पूरा माहौल अस्त-व्यस्त दिखा। आंधी के चलते कई घरों की छतों पर लगे सौर ऊर्जा पैनल उड़ गए। धौलाना बस स्टैंड समेत कई जगहों पर यूनिपोल वाहनों पर गिर पड़े।
कई स्थानों से टीन शेड भी उड़ गए। दर्जनों पेड़ टूटकर गिर गए। कुछ लोगों के बाहर रखे कूलर भी क्षतिग्रस्त हो गए। आम के बागों को भी नुकसान पहुंचा। बड़ी संख्या में कच्चे आम जमीन पर गिर गए। तूफान के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कई जर्जर बिजली के खंभे उखड़कर मकानों पर गिरे। लगभग आधे घंटे तक चले इस तूफान ने क्षेत्र में व्यापक नुकसान पहुंचाया। नगर के घोड़े वाला मोहल्ला में जामा मस्जिद के पास इश्तियाक सलमानी के मकान के ऊपर पेड़ गिर गया। जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।