Jharkhand Engineering Colleges Offer 5 Free Seats for Students इंजीनियरिंग कॉलेजों की 5 प्रतिशत सीटों पर मुफ्त में पढ़ेंगे विद्यार्थी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Engineering Colleges Offer 5 Free Seats for Students

इंजीनियरिंग कॉलेजों की 5 प्रतिशत सीटों पर मुफ्त में पढ़ेंगे विद्यार्थी

झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 5 प्रतिशत सीटों पर विद्यार्थी मुफ्त में पढ़ाई कर सकेंगे। योग्य विद्यार्थी 9 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने ट्यूशन फीस माफ करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 22 May 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
इंजीनियरिंग कॉलेजों की 5 प्रतिशत सीटों पर मुफ्त में पढ़ेंगे विद्यार्थी

झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों की 5 प्रतिशत सीटों पर विद्यार्थी मुफ्त में पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अधिसूचना जारी कर दी है। इंजीनियरिंग की अर्हता रखने वाले विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि झारखंड के 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 5496 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन कॉलेजों में जेईई मेन के स्कोर के आधार पर नामांकन होगा। विद्यार्थी 9 जून तक संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बेहतर स्कोर वालों को सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में जबकि अपेक्षाकृत कम स्कोर वालों को निजी कॉलेजों में दाखिला मिलेगा।

आवेदन के आधार पर राज्य मेधा सूची तैयार कर 16 जून को जारी की जाएगी। आवेदन में संशोधन की तिथि 10 से 12 जून तक तय की गई है। काउंसलिंग प्रक्रिया में केवल झारखंड के मूल निवासियों को भाग लेने की अनुमति है। इसके लिए विद्यार्थियों को स्थानीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अभिभावकों की सालाना आय आठ लाख रुपये से कम होने पर विद्यार्थियों को नि:शुल्क दाखिले की पात्रता मिलेगी। दरअसल, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए बीटेक कोर्स में ट्यूशन फीस माफ करने की योजना शुरू की है, जिसे ट्यूशन फी वेवर स्कीम नाम दिया गया है। योजना के तहत तकनीकी संस्थानों में कुल सीटों की पांच प्रतिशत पर नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। हालांकि, इसमें केवल ट्यूशन फीस में छूट दी जाएगी। अन्य खर्च जैसे हॉस्टल, परीक्षा शुल्क और अन्य सुविधाओं की राशि विद्यार्थी को स्वयं वहन करनी होगी। पर्षद के अनुसार, योजना से पात्र विद्यार्थियों को दो से छह लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। यह नियम एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों पर लागू होगा। सभी ब्रांचों में नि:शुल्क नामांकन की सुविधा इंजीनियरिंग कॉलेजों की सभी ब्रांचों में पांच प्रतिशत सीटों पर मुफ्त नामांकन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए प्रत्येक संस्थान में एक कमेटी गठित की जाएगी, जो पात्रता की सभी शर्तें पूरी करने वाले विद्यार्थियों का चयन करेगी। यदि किसी कैटेगरी में सीटें खाली रह जाती हैं, तो उन्हें अन्य कैटेगरी से नहीं भरा जाएगा। सभी संस्थानों को अपनी वेबसाइट पर योजना की जानकारी देनी होगी तथा नामांकन के बाद सूची को एआईसीटीई पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।