निरीक्षण में मिली खामियां, फार्मासिस्ट का रोका वेतन
Etah News - सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकीट का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दवा स्टोर में गंदगी और एक्सपाईरी दवाइयां मिलीं, जिससे फार्मासिस्ट का वेतन रोका गया। एमओआईसी से गंदगी पर...

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकीट का गुरुवार को सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवा स्टोर कक्ष में गंदगी और खामियां मिलने पर फार्मासिस्ट का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सीएचसी परिसर में गंदगी मिलने पर एमओआईसी डा. मनोज कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है। गुरुवार को प्रात: 11.30 बजे सीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकीट का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। औचक निरीक्षण में दवा स्टोर कक्ष में गन्दगी, दवाइयों की नियरवाई एक्सपाईरी मिलने पर रविन्द्र सिंह चीफ फार्मासिस्ट का वेतन रोका। चिकित्सालय में साफ-सफाई संतोषजनक न पाने पर डा. मनोज कुमार चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा।
समिति संक्षिप्तीकरण बैठक, ब्लॉक स्तरीय नियमित टीकाकरण कार्ययोजना की समीक्षा की गई। बैठक में ब्लॉक की एएनएम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रामसिंह, डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार ने प्रतिभाग किया गया। यू-विन पोर्टल पर लॉगिन न करने पर एएनएम का रूकेगा वेतन बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिए कि टीकाकरण सत्र पर यू-विन पोर्टल पर लॉगिन न करने वाली एएनएम को सत्र से अनुपस्थित माना जाएगा। कार्यक्रम में अनुपस्थिति मानते हुए उनका उक्त दिवस का वेतन रोका जाएगा। टीकाकरण करने के साथ ही यूविन पोर्टल पर लॉगिग सूचना अपडेट करना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।