आकाशीय बिजली से दो मवेशी मरे
Sultanpur News - सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील के किसनागरपुर गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की गाय और भैस मर गई। आलामऊ क्षेत्र में भी तेज हवा और बारिश में बिजली गिरने से एक घर का सामान और...

सुलतानपुर। जिले के जयसिंहपुर तहसील के किसनागरपुर गांव में बारिश के समय गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिससे गांव के एक किसान की एक गाय व एक भैस मर गई। बल्दीराय थाना क्षेत्र के आलामऊ में गुरुवार के भोर में तेज हवा व बारिश के दौरान गांव के रामकेवल के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे घर का सामान ,नौ हजार की नगदी जल गई। आकाशीय बिजली के चपेट में आने से गृह स्वामी का पैर भी झुलस गया। आकाशीय बिजली गिरने की सूचना राजस्व विभाग को दी गई। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आकाशीय बिजली से नुकसान का आकलन किया।
लेखपाल शिम्मी शुक्ला ने बताया कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।