Jharkhand Sanitation Supervisors Accuse Management of Salary Violations and Corruption सफाई पर्यवेक्षकों ने वेतन अनियमितता का लगाया आरोप, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Sanitation Supervisors Accuse Management of Salary Violations and Corruption

सफाई पर्यवेक्षकों ने वेतन अनियमितता का लगाया आरोप

क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट के सफाई पर्यवेक्षकों ने झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित वेतनमान का पालन न करने और यूजर चार्ज में घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने उपनगर आयुक्त को लिखित शिकायत दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 22 May 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
सफाई पर्यवेक्षकों ने वेतन अनियमितता का लगाया आरोप

क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट की ओर से मानगो नगर निगम के अंतर्गत कार्यरत सफाई पर्यवेक्षकों ने झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित वेतनमान का पालन न होने, यूजर चार्ज में हो रहे घोटाले, और सत्य उजागर करने पर मनमाने ढंग से सेवा से बर्खास्त किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस सिलसिले में उपनगर आयुक्त से लिखित शिकायत की गई। सफाई पर्यवेक्षकों का कहना है कि उनकी नियुक्ति कुशल श्रेणी में की गई थी, जिसका दैनिक वेतन 674 निर्धारित है। लेकिन उन्हें अर्द्धकुशल दर 491 प्रतिदिन ही दिया जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से श्रम कानूनों का उल्लंघन है। अन्य नगर निगमों में इस आदेश का पालन हो रहा है, पर मानगो में इसे नजरअंदाज़ किया जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने ईपीएफ की कटौती में भी अनियमितता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कंपनी द्वारा नियमानुसार ईपीएफ नहीं काटा जा रहा है, जिससे भविष्य में उन्हें भारी नुकसान हो सकता है। सबसे गंभीर आरोप यूजर चार्ज वसूली में घोटाले को लेकर है। पर्यवेक्षकों के अनुसार, क्यूब कंपनी ने यूजर चार्ज वसूली के लिए बाहरी एजेंसियों को लगाया है, जो राजस्व की चोरी कर रही हैं। इस संबंध में कंपनी मुख्यालय को शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब पर्यवेक्षकों ने इस सबका विरोध किया और आवाज उठाई, तो उन्हें मनमाने तरीके से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया और दूसरे राज्य के व्यक्ति को उनकी जगह प्रतिनियुक्त किया गया। उनका आरोप है कि यह पक्षपात और श्रमिक अधिकारों का सीधा उल्लंघन है। सभी सफाई पर्यवेक्षकों ने मांग की है कि उन्हें पुनः कार्य पर बहाल किया जाए, पूरा वेतनमान और ईपीएफ कटौती नियमानुसार दी जाए और यूजर चार्ज घोटाले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। वहीं, क्यूब एजेंसी के सीनियर मैनेजर गौरीशंकर ने बताया कि उन्हें मुख्यालय से हटाया गया है। उनके पास कोई जानकारी नहीं है। कोई अंदरुनी रिपोर्ट होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।