घर में घुसकर कीमती सामान चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
मंगलौर, संवाददाता। घर में घुसकर मोबाइल फोन, कैमरा, पावर बैक और कंप्यूटर के उपकरण चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर

घर में घुसकर मोबाइल फोन, कैमरा, पावर बैक और कंप्यूटर के उपकरण चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से मोबाइल फोन, पावर बैंक और नकदी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है। आरोपियों का एक साथी पहले ही जेल जा चुका है। 17 मई को अरविंद कुमार निवासी सरस्वती एनक्लेव पीरपुरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों ने 14 मई की देर रात को उनके घर में घुसकर कमरे से मोबाइल फोन, पावर बैंक, नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था।
बुधवार की देर रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहित कुमार निवासी झबरपुर पुरकाजी मुजफ्फरनगर और साहिल निवासी सुवाहेडी पुरकाजी मुजफ्फरनगर बताए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।