Severe Storm Causes Destruction and Fear in Local District दर्जन भर जानवर मरे, एक दर्जन मकान, दीवार धराशायी, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsSevere Storm Causes Destruction and Fear in Local District

दर्जन भर जानवर मरे, एक दर्जन मकान, दीवार धराशायी

Mainpuri News - मैनपुरी। आंधी और तूफान ने जनपद के लोगों में डर पैदा कर दिया। रातभर लोग बिजली न आने और फिर से तूफान आने की आशंका से चिंतित बने रहे।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 22 May 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
दर्जन भर जानवर मरे, एक दर्जन मकान, दीवार धराशायी

आंधी और तूफान ने जनपद के लोगों में डर पैदा कर दिया। रातभर लोग बिजली न आने और फिर से तूफान आने की आशंका से चिंतित बने रहे। लोगों ने छतों और गलियों में घूमकर रात गुजारी। पूरे जिले में एक साथ तूफान ने कहर ढाया। लोगों के घरों पर पड़ी लोहे और प्लास्टिक की टीनें, छप्पर आदि उड़ गए। दीवारें टूटकर गिर गईं। दर्जभर मकान भी गिरने की खबर है। पेड़, दीवार और टीन की चपेट में आकर एक दर्जन से अधिक जानवरों की मौत हुई है। आंधी की चपेट में आकर ग्राम अंगौथा निवासी किसान सर्वेश पाल की 7 भेड़ों की मौत हो गई।

इन जानवरों के ऊपर दीवार गिर गई। जिससे भेड़ें उसमें दब गई और उनकी मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपपुर भरतपुर निवासी अरविंद कुमार की भैंस के ऊपर पेड़ टूटकर जा गिरा। जिससे भैंस की मौत होग गई। मैनपुरी, किशनी, कुरावली, घिरोर, बरनाहल में तूफान का असर इस कदर था कि कई बड़े पेड़ जड़ सहित उखड़कर जमीन पर आ गिरे। गनीमत ये रही कि ये घटनाक्रम रात में हुआ। अन्यथा हादसा हो सकता था। जिन खेतों में गर्मी की मक्का तैयार हो रही है और एक दो दिन पहले ही सिंचाई हुई उन खेतों की मक्का जमीन पर बिछ गई। रातभर चले अंधड़ के बाद सुबह लोग नुकसान का जायजा लेते नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।