WHO Workshop on Vaccination for Children and Pregnant Women in Shukul Bazaar अमेठी-कोई बच्चा एवं गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsWHO Workshop on Vaccination for Children and Pregnant Women in Shukul Bazaar

अमेठी-कोई बच्चा एवं गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे

Gauriganj News - शुकुल बाजार में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। डॉक्टर उपांत राव डोंगरे ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर अच्छी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 22 May 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-कोई बच्चा एवं गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे

शुकुल बाजार। शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित करने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सीएचसी में एक कार्यशाला आयोजित की गई। गुरुवार को सीएचसी में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफीसर डॉ. उपांत राव डोंगरे ने बताया कि हम बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को अच्छे ढंग से तभी आच्छादित कर सकते है जब ग्राम पंचायत स्तर पर अच्छी प्लानिंग हो। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सभी एएनएम टीकाकरण सत्र पर पूरी लॉजिस्टिक्स के साथ उपस्थित रहें और शत प्रतिशत कवरेज के लिए सही रूप में डीयू लिस्ट अपडेट होनी चाहिए और इस कार्य को आशा और एएनएम को मिलकर करना चाहिए।

इस अवसर पर अधीक्षक डॉ सुधीर वर्मा,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार यादव,विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनिटर बृजेन्द्र सिंह,बीसीपीएम उदय राज यादव तथा अन्य कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।