पार्टी और संगठन की मजबूती पर दिया जोर
Prayagraj News - प्रयागराज में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई, जिसमें गंगापार के कोआर्डिनेटर प्रमोद पांडेय ने कहा कि पार्टी में जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को पदभार देना चाहिए। जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद ने ईमानदार और योग्य...

प्रयागराज। कांग्रेस पार्टी गंगापार के कोआर्डिनेटर प्रमोद पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को जीरो रोड कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं को पदभार प्रदान करें जो जमीन से जुड़े लोग हों। कांग्रेस पार्टी के निरंतर उन्नयन विकास को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे लोगों को संगठन में स्थान दें जिनसे पार्टी को मजबूती मिले। गंगापार जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा कि संगठन में बिल्कुल निरपेक्ष और ईमानदारी से ऐसे ईमानदार और सुयोग्य पदाधिकारियों को चयनित किया जाएगा, जिसमे सबकी सहभागिता और सामंजस्य बनाकर किया जाएगा। अंशुमान मिश्रा, अरुण तिवारी, शरद उपाध्याय, डॉ. जगत नारायण सिंह, महेश त्रिपाठी, संजय तिवारी, प्रभाकर कुमार, विनोद विश्वकर्मा, अनुपम श्रीवास्तव, राजेश राकेश, देवी पांडेय, सुभाष यादव, शीतला पाठक, शिवराम दुबे, साधूचरण तिवारी, राजेश्वरी पटेल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।