जमीनी विवाद में मां-बेटी का कपड़ा फाड़ने का आरोप, आठ पर केस
Gorakhpur News - गुलरिहा,हिंदुस्तान संवाद।लरिहा,हिंदुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम जमीन विवाद को लेकर पट्टीदार आपस में भिड़ गए। मारपीट में

गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में सोमवार शाम जमीन विवाद को लेकर पट्टीदार आपस में भिड़ गए। मारपीट में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए। वहीं मां-बेटी को खेत में पटककर मनबढ़ों ने कपड़ा फाड़ दिया। गुलरिहा पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर एक-एक का शांति भंग में चालान किया है। क्षेत्र के एक गांव की युवती का आरोप है कि सोमवार शाम 5 बजे अपने माता-पिता के साथ खेत में धान का बीज डालने गई थी। इस दौरान पट्टीदार श्रीराम, गौतम, अजीत, रामफल व गीता देवी खेत में आकर तीनों को बुरी तरह मारे पीटे।
यह भी आरोप है कि मनबढ़ों ने मां-बेटी का कपड़ा फाड़ कर अश्लील हरकत भी किए। वहीं दूसरे पक्ष की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पट्टीदार जमीन पर कब्जा कर रहे थे। मना करने पर गाली गुप्ता देते हुए कुदाल व डंडा से मारने पीटने लगे, जिससे हाथ में काफी चोट आई है। बेटा अजीत व रामफल छुड़ाने आए तो इनको भी मारपीटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।