यातायात पुलिस ने कार से नीली बत्ती की जब्त
Prayagraj News - प्रयागराज में यातायात पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत सिविल लाइंस में सघन चेकिंग की। इस दौरान 156 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें काली फिल्म और यातायात नियमों का उल्लंघन शामिल था। नीली बत्ती लगी एक कार...
प्रयागराज। यातायात पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत सिविल लाइंस क्षेत्र में चारपहिया व दोपहिया वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान काली फिल्म के साथ ही यातायात नियमों उल्लंघन करने और नो-पार्किंग में खड़ी कुल 156 वाहनों का चालान किया गया। वहीं एक कार में लगी नीली बत्ती को भी जब्त कर चालान करते हुए कड़ी हिदायत दी गई। सिविल लाइंस क्षेत्र के सुभाष चौराहे पर एसीपी यातायात कुलदीप सिंह और यातायात निरीक्षक अमित कुमार ने नीली बत्ती व ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से कई गाड़ियों से काली फिल्म हटाई गई। फर्जी नंबर प्लेट, बीमा की वैधता, प्रदूषण प्रमाण पत्र की अनुपलब्धता जैसी अनियमितताओं पर भी कार्रवाई की गई।
वहीं दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल सवारी और हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ भी चालान काटे गए। एसीपी यातायात कुलदीप सिंह ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। यातायात नियमों व कानून का उल्लंघन करने वालों को कतई बश्खा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।