पेड़ से लटकता मिला बिहार के मजदूर का शव
Deoria News - भाटपाररानी (देवरिया) में गुरुवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया, जिसने शव को उतारकर पहचान की। मृतक की पहचान बिहार के नालंदा निवासी गौतम चौधरी के रूप...

भाटपाररानी (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के सिकटिया दिनाचक में गुरुवार की सुबह पेड़ से लटकता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिकटिया दिनाचक गांव के समीप बगीचा में ताड़ उतारने वाले मजदूर का शव पेड़ लटकता मिला। सुबह 10 बजे के आसपास बगीचा की तरफ गए ग्रामीणों ने पेड़ से लटकता शव देख कर शोर किया। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से उतार कर शिनाख्त करने में जुट गई।
शव का शिनाख्त बिहार प्रांत के नालंदा निवासी गौतम चौधरी पुत्र धर्मेंद्र चौधरी के रूप में हुई। थानाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।