हाईवे पर जल जमाव की एसडीएम से की शिकायत
Gangapar News - घूरपुर। घूरपुर बाजार स्थित प्रयागराज रीवा हाईवे की दोनों ओर महीनों से भरे गंदे पानी

घूरपुर बाजार स्थित प्रयागराज रीवा हाईवे की दोनों ओर महीनों से भरे गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे कारोबारियों ने गुरुवार को एसडीएम बारा से मिलकर शिकायती पत्र दिया है। घूरपुर के कारोबारियों ने बाजार में हुए जल भराव से आ रही समस्या से एसडीएम बारा को अवगत कराया और मांग किया कि जल्दी इसका निस्तारण करवाया जाए। व्यापारियों की शिकायत पर एसडीएम ने बीडीओ जसरा को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिया हैं। व्यापारियों ने बाजार में बीमारी फैलने का आशंका भी जताई है। प्रतिनिधि मंडल में संतोष मोदनवाल, विजय कुमार गुप्ता, अतुल मोदनवाल, मुन्नू मोदनवाल अशोक कुमार जायसवाल आदि लोग सम्मिलित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।