Shooting Incident in Rudrapur Youth Fires at Family Over Rivalry रंजिश में तहेरे भाई के घर की फायरिंग, दो पर केस, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsShooting Incident in Rudrapur Youth Fires at Family Over Rivalry

रंजिश में तहेरे भाई के घर की फायरिंग, दो पर केस

रुद्रपुर में इंदिरा कॉलोनी में एक युवक पर अपने चचेरे भाई के घर पर दो बार फायर करने का आरोप लगा है। आरोपी गुरप्रीत सिंह ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी और फायरिंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 22 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
रंजिश में तहेरे भाई के घर की फायरिंग, दो पर केस

रुद्रपुर, संवाददाता। रंजिश के चलते बुधवार शाम इंदिरा कॉलोनी में एक युवक पर अपने साथी के साथ अपने तहेरे भाई के घर दो राउंड फायर करने का आरोप है। तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंदिरा कॉलोनी निवासी जगजीत सिंह पुत्र मान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार शाम वह किसी काम से गया था। इस दौरान उसके सगे चाचा का बेटा डिबडिबा बिलासपुर निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र सेवा सिंह अपने एक साथी के साथ बाइक से उनके घर आया। इसके बाद गुरप्रीत उसे आवाज लगाकर बुलाने लगा। वहीं उनकी पत्नी गुरविन्दर कौर और तीनों बच्चे आवाज सुनकर घर के गेट की तरफ आए।

आरोप है कि यह देख गुरप्रीत ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर तमंचा निकाल लिया और उनकी पत्नी और बच्चों की तरफ दो बार फायर कर फरार हो गया। गनीमत रही कि इसमें पत्नी और बच्चे बाल-बाल बच गए। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी गुरप्रीत फायर करते नजर आया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।