25 Students Caught Cheating in Meerut-Saharanpur Exams नकल करते पकड़े गए 25 छात्र, 168 को चेतावनी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut News25 Students Caught Cheating in Meerut-Saharanpur Exams

नकल करते पकड़े गए 25 छात्र, 168 को चेतावनी

Meerut News - मेरठ में जारी परीक्षाओं के दौरान 25 छात्र-छात्राएं नकल करते पकड़े गए। इनमें 3 छात्र कैंपस से और 22 अन्य कॉलेजों से थे। जांच के दौरान छात्रों के पास नकल की सामग्री, स्मार्ट वॉच और गाइड के पृष्ठ मिले।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 22 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
नकल करते पकड़े गए 25 छात्र, 168 को चेतावनी

मेरठ। मेरठ-सहारनपुर मंडल में जारी परीक्षाओं में बुधवार को चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेज और कैंपस में 25 छात्र-छात्रा नकल करते पकड़े गए। इसमें कैंपस मे तीन और कॉलेज में 22 नकलची पकड़े गए। समन्वयक प्रो.शिवराज सिंह पुंडीर के नेतृत्व में डॉ.रोहतास, डॉ.गौतम बैनर्जी, डॉ.जगवीर सिंह, डॉ.स्नेहवीर पुंडीर, डॉ.कविता अग्रवाल, डॉ.सीमा मलिक, डॉ.भीष्म, डॉ.विनोद कुमार, डॉ. मदनपाल, डॉ.इनाम, डॉ.सूर्य प्रकाश, डॉ.राहुल कुमार, डॉ.हीरालाल एवं डॉ.अशोक कुमार की अलग-अलग टीमों ने गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जांच में 22 छात्र-छात्रा नकल में पकड़े गए। इनमें पास हाथ से लिखी पर्चियां और गाइड के पृष्ठ मिले।

168 छात्र-छात्राओं के पास स्मार्ट वॉच और प्रश्नपत्र पर परीक्षा से जुड़ा मामूली कंटेंट मिला। इन सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वहीं कैंपस में सरछोटूराम इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में प्रो.जयमाला के नेतृत्व में डॉ.योगेन्द्र गौतम, डॉ.नाजिया तरन्नुम एवं डॉ. मुनेश कुमार ने जांच की। बीटेक एवं एमटेक के तीन छात्रों को नकल करते पकड़ा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।