AAP Hosts One-Day Camp in Western UP to Strengthen Organizational Structure आप : सोशल मीडिया में सक्रियता बढ़ाएंगे, जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करेंगे कार्यकर्ता, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAAP Hosts One-Day Camp in Western UP to Strengthen Organizational Structure

आप : सोशल मीडिया में सक्रियता बढ़ाएंगे, जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करेंगे कार्यकर्ता

Meerut News - आम आदमी पार्टी ने पश्चिमी यूपी में बैजल भवन में एक दिवसीय संकल्प शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में पार्टी के कार्यकर्ताओं को शिक्षित किया गया और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की प्रेरणा दी गई। संजय सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 22 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
आप : सोशल मीडिया में सक्रियता बढ़ाएंगे, जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करेंगे कार्यकर्ता

मेरठ। आम आदमी पार्टी का पश्चिमी यूपी का बुधवार को बैजल भवन में एक दिवसीय संकल्प शिविर राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुवाई में आयोजित किया। इसमें प्रख्यात शिक्षाविद् अवध ओझा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शिक्षित किया। दिल्ली के पूर्व विधायक दिलीप पांडेय ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का गुण दिया। कार्यकर्ताओं से कहा कि वह जनता के साथ किये जा रहे प्रशासनिक अन्याय एवं अत्याचार पर जनता के बीच रहते हुए उनकी आवाज़ बनकर सड़कों पर संघर्ष करें। जनहित के मुद्दों और आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया में सक्रियता बढ़ाए। पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पश्चिम प्रांत के पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।

उन्होंने डॉ. राममनोहर लोहिया के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक न्याय से जुड़े विचारों की व्याख्या करते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के दस वर्षों के कार्य गिनाएं। कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की राजनीति करके सरकार चलाई। ठीक उसी प्रकार अब उत्तर प्रदेश में भी जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष करने के साथ संगठन मजबूत करें। कहा कि भाजपा सिर्फ भाई को भाई से लड़ाने, मंदिर-मस्जिद, हिन्दू मुस्लिम की लड़ाई के अतिरिक्त कोई कार्य नहीं कर रही। पेशेवर शिक्षक एवं युवा पीढ़ी के बीच बहुचर्चित आप नेता अवध ओझा ने जन सरोकार की राजनीति को जोर दिया। कार्यकर्ताओं से कहा कि नेता या तो सदन ने रहेगा या फिर सड़क पर। पूर्व विधायक दिलीप पांडेय एवं आप उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विपिन पाठक ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि जन सरोकार से जुड़ी स्थानीय समस्याओं को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सक्रियता के साथ जनता की आवाज़ उठाने हेतु सक्रिय रहने को प्रेरित किया। पार्टी के पश्चिमी प्रांत के प्रभारी एडवोकेट सोमेंद्र ढाका ने संगठन विस्तार पर चर्चा की। कहा कि पश्चिमी प्रान्त के सभी जिलों में जहां भी प्रशासनिक अन्याय एवं अत्याचार किये जा रहे हैं, उन्हें आप की टीम एवं जनता के साथ मिलकर संघर्ष करते हुए निपटाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश प्रवक्ता एवं मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कराया। सम्मेलन में महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, फारूख किदवई, सरदार गुरमिंदर सिंह, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान, भरत लाल यादव, सलीम मंसूरी, राहुल भाटीपूरा, अनमोल, भूप सिंह, फुरकान, जिला अध्यक्ष नोएडा राकेश अवाना, जिला अध्यक्ष बागपत ओमवीर सेन, जिला अध्यक्ष गाजियाबाद निमित्त यादव. जिला अध्यक्ष बुलंदशहर शैलेंद्र लोधी, जिला अध्यक्ष अलीगढ़ संजीव कौशिक रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।