Severe Thunderstorm Causes Disruption in Meerut Trees and Poles Topple आंधी-बारिश से मची तबाही, कई जगह पर गिरे यूनिपोल, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSevere Thunderstorm Causes Disruption in Meerut Trees and Poles Topple

आंधी-बारिश से मची तबाही, कई जगह पर गिरे यूनिपोल

Meerut News - मेरठ में बुधवार को तेज आंधी और बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई स्थानों पर पेड़ और होर्डिंग सड़क पर गिर गए, जिससे ट्रैफिक बाधित हुआ। गंगानगर में एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। बारिश के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 22 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
आंधी-बारिश से मची तबाही, कई जगह पर गिरे यूनिपोल

मेरठ/मोदीपुरम। बुधवार को पूरे दिन गर्मी झेलने के बाद शाम बदले मौसम ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज आंधी और गरज के साथ आई बारिश ने मौसम को बदल दिया है। वहीं शास्त्रीनगर, गढ़ रोड से लेकर रुड़की रोड तक दर्जनों यूनिपोल, होर्डिंग सड़क और बिजली के तारों पर गिर गए। गंगानगर में एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। देर रात तक रास्ते जगह-जगह अवरुद्ध हो गए। बुधवार रात आठ बजे आसमान पर काले बादल छाए और तेज गरज के साथ आंधी शुरू हो गई। फिर तेज बारिश होने लगी। बिजली की चमक इतनी ज्यादा थी कि आसमान में तड़तड़ाहट होने लगी।

बारिश और तेज आंधी के कारण शहर में जहां-तहां पेड़ गिरे तो यूनिपोल और होर्डिंग तो पत्ते की तरह सड़क पर धड़ाम से गिर गए। शास्त्रीनगर में ई ब्लाक पुल पर बड़ा सा होर्डिंग बीच सड़क पर गिर गया। इस कारण एक तरफ का ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया। गढ़ रोड में दामोदर कालोनी में बड़ा सा पेड़ गिर गया। इसी तरह रुड़की रोड पर भी एक बड़ा सा यूनिपोल बीच सड़क पर गिर गया। इस कारण जहां ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया तो लोग बाल-बाल बच गए। मवाना रोड में गंगानगर जे-जी ब्लाक में एक नीम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से वैगनार कार बाल-बाल बच गई। इसी तरह दिल्ली रोड, हापुड़ रोड में भी कई स्थानों पर पेड़ और यूनिपोल सड़क पर गिर जाने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आंधी के कारण होर्डिंग और बैनर-पोस्टर हवा में उड़ गए। कई जगह पर सड़कों पर लगी दुकानों के छप्पर भी उड़ कर आसमान में दिखाई दिए। आंधी की रफ्तार तेज होने के चलते सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन स्वामियों उठानी पडी। वाहन चलाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया। सड़क के किनारे दो पहिया वाहन स्वामी तूफान और बारिश के रुकने का इंतजार करते दिखे। --------------- बारिश से जगह-जगह हुआ जलभराव आंधी तूफान के साथ आयी तेज बारिश से पूरा शहर पानी पानी हो गया। कई इलाकों में जलभराव होने के कारण पानी लोगों के घरों तक में घुस गया। खैरनगर, घंटाघर, नौचंदी मैदान के साथ ही शहर के कई ऐसे इलाके, जहां पर नाला निर्माण का कार्य चल रहा था तो वहां तेज बारिश के चलते जलभराव हो गया। सुभाष नगर में हो रहे नाले के निर्माण के कारण बुधवार रात को आई तेज बारिश के कारण नाले का गंदा पानी लोगों के घरों तक तक में पानी भर गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।